मोहम्मद यूसुफ
कानपुरI दलित कांग्रेस कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में दलित कांग्रेस कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष एवं पी .सी .सी सदस्य सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में जाजमऊ स्थित गंगा पुल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल ख़ाबरी का प्रथम कानपुर आगमन पर दलित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ हर्षोल्लास से जोरदार भव्य स्वागत किया ! तथा उनके काफिले के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर लखनऊ की ओर रवाना हुए !स्वागत करने वाले प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश दीक्षित समाज सेवक चंद्रेश बक्सरिया वार्ड अध्यक्ष मुकेश पांडे अमरनाथ बाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण दलित कांग्रेस धीरेंद्र गुलेरियाअमरनाथ बाल्मीकि अमरपाल आशीषगौरव बक्सरिया अमित वाल्मीकि अनिकेत त्रिवेणी राहुल कैथल टू बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे!