Showing posts with label Kanpur. Show all posts
Showing posts with label Kanpur. Show all posts

कानपुर के जाजमऊ स्थित न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के मौके पर उन्नाव के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

No comments

Wednesday, March 1, 2023



मोहम्मद यूसुफ

 कानपुर के जाजमऊ स्थित न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल ने आज अपने वार्षिक उत्सव का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक कैंट मोहम्मद हसन रूमी, उजमा सोलंकी समाज सेविका, हाजी इफ्तिखार साहब, द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अलीम अख्तर खान साहब, सिटीजन एजुकेशन सेंटर के हनीफ साहब, श्री जगदेव सिंह एंकर आमिर साहब, सरपरस्त न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल, आदि सम्मानित अतिथियों ने हिस्सा लिया,  इस मौके पर सैफ खान  व महेश चंद्र गुप्ता ने राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के सभी पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर माल्यार्पण करके स्वागत किया, सबसे अहम बात यह कि न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने आए हुए अतिथियों का अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके मन मोह लिया, और सभी अतिथियों को यह दिखा दिया कि न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ कितने प्रतिभाशाली हैं, साथ ही सभी बच्चों ने मंच पर इस बात को स्वीकार किया कि  इन बच्चों ने जो भी प्रतिभा अपनी मंच पर दिखाई है,उसका सारा श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल मैडम और स्टाफ को जाता है  अंत में जिन बच्चों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया था उन सभी बच्चों को मंच पर बुलाकर मेडल से उनका स्वागत किया गया

कानपुर अग्निकांड का दिल दहलाने वाला विडियो: जिंदा जलीं मां-बेटी, तूल पकड़ रहा मामला, एसडीएम को निलंबित किया गया

No comments

Tuesday, February 14, 2023



कानपुर देहात। कानपुर देहात के मैथा तहसील के मड़ौली गांव में हुई घटना का एक वीडियो सामने आया है। सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पूरा सच नजर आ रहा है। इस वीडियो में प्रमिला व उसकी बेटी शिवा जलती हुई झोपड़ी के अंदर सही सलामत मौजूद दिख रही है। जबकि, गेट के बाहर पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इसके बाद भी दोनों महिलाओं की सबके सामने जलकर मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौत का बुलडोजर गरजा। कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम पर मां-बेटी की हत्या का दाग लग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मां-बेटी चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह कह रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी।  दरअसल, सोमवार को कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम पहुंची थी। इस दौरान झोपड़ी के भीतर मां-बेटी जिंदा जल गए। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी और रुरा इंस्पेक्टर भी झुलस गए। आक्रोशित लोगों ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।  लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। अफसरों की टीम को दौड़ा लिया। भीड़ का गुस्सा देख टीम के अन्य लोग भाग खड़े हुए। बाद में गुस्साए लोगों ने एसडीएम, रुरा इंस्पेक्टर, तहसीलदार व लेखपाल समेत गांव के 10 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग करते हुए शवों को नहीं उठने दिया। 

देर रात तक मंडलायुक्त और आईजी, डीएम लोगों को समझाया, लेकिन परिजन नहीं माने। मंगलवार सुबह उच्चाधिकारी फिर से परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजन पांच करोड़, सरकारी नौकरी और दोनो बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़े हैं। जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान का आया वीडियो देखकर लोगों का दिल दहल रहा है। 

घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में नजर आया पूरा सच

वहीं, घटना का एक वीडियो सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पूरा सच नजर आ रहा है। इस वीडियो में प्रमिला और उसकी बेटी शिवा जलती हुई झोपड़ी के अंदर सही सलामत मौजूद दिख रही है। जबकि, गेट के बाहर पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ खड़ा नजर आ रहा है।  जैसे ही झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना शुरू होता है तो प्रमिला बाहर से चिल्लाते हुए झोपड़ी के अंदर आते दिखी। इसके बाद जान देने की बात कहते हुए उसने अंदर से गेट बंद कर लिया। यह देखकर कुछ महिला सिपाही गेट के पास पहुंचीं और धक्का मारकर गेट खोल दिया। गेट खुलते ही अंदर रही प्रमिला चिल्लाते हुए सुनाई दे रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी...। 

उस वक्त आग सिर्फ छप्पर पर लगी नजर आ रही थी। जबकि, महिलाएं सकुशल खड़ी दिखीं। इसी बीच एक शख्स चिल्लाता है कि पानी लाओ... आग लगा ली। प्रमिला फिर से चिल्लाते ही कि इन लोगों ने आग लगा दी। इसी बीच बुलडोजर से झोपड़ी को गिरा दी जाती है। महिला का बेटा चिल्लाता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा। 

हम निकल पाए, मम्मी व बिट्टी जल गईं

शिवम ने रोते हुए कहा कि एसडीएम, लेखपाल समेत कई अफसर, रुरा इंस्पेक्टर व गांव के कई लोग घटना में शामिल हैं। कहा कि वह भी घटना के वक्त मां व बहन के साथ झोपड़ी में सो रहा था। आग लगने पर वह भागकर आ गया। फिर मां व बहन को बचाने के लिए भीतर गया, लेकिन दोनों के शरीर का वजन ज्यादा था। इसलिए उन लोगों को उठाकर बाहर नहीं ला सका और दोनों की मौत हो गई। इस दौरान कब्जा हटाने आए लोग वहां से भाग गए। शिवम ने साजिश में डीएम समेत कई अफसरों के शामिल होने का भी आरोप लगाया है।

एसडीएम को निलंबित किया गया

कानपुर देहात। कानपुर देहात की घटना में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। मां-बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही। अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन आखिर अपना होश क्यों खो रहा है। क्या 'महिला सशक्तिकरण' व 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात केवल कागजी नीति है? परिजन मुख्यमंत्री योगी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। प्रमुख सचिव के आने की बात की चर्चा है। मंडलायुक्त व एडीजी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। सोमवार रात से ही अफसर परिजनों को मनाने में हैं। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे के नेतृत्व में डेलिगेशन पहुंचेगा। कानपुर देहात की घटना पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि- कानपुर देहात की घटना बेहद दुखद है। ऐसे अफसरों को जेल भेजा जाना चाहिए। 

राज्यमंत्री समेत कई नेता पहुंचे सांत्वना देने

मां-बेटी की मौत की खबर पाकर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौके पर पहुंचे। दोनों ने दुखी परिवार को सांत्वना दी। साथ ही घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। राज्यमंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच व सरकारी मदद दिलाए जाने की बात भी पीड़ित परिवार से कही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर राज्यमंत्री मौके पर पहुंची थी। इसके अलावा कई और नेता पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे।

जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी विवेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि पार्टी राज्यसभा में मुद्दा उठाएगी। वहीं कानपुर देहात में हुई मां-बेटी की मौत के बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को नजरबंद किया गया। घर के बाहर कई थानों की फोर्स लगाई गई है। सपा विधायक के कानपुर देहात जाने पर पुलिस ने रोक लगा दी है। 


हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है खिचड़ी व खीर भोज

No comments

Saturday, January 14, 2023



मोहम्मद यूसुफ

जिले के सभी राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन के लोग होते हैं शामिल

कानपुर|  शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगीया में होने वाला खिचड़ी व खीर भोज हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देता है| खिचड़ी व खीर भोज कार्यक्रम की शुरुआत 35 वर्ष पूर्व मोहम्मद आजाद खान ने छोटे स्तर पर किया था | आज यह आयोजन बड़े स्तर पर होता है जिसमें जिले के सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग शामिल होते हैं| कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगीया में स्थित वीरेश्वर मंदिर में गायत्री मंत्र उच्चारण व ब्रह्म बाबा की पूजा से प्रारंभ होकर 11 कन्याओं के पैर पुज कर होती है | हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक प्रसाद ग्रहण करने आते हैं| इस आयोजन में सभी धर्मो व वर्गों का सहयोग मिलता है| कानपुर के अन्दर ये अपने आप में अनोखा आयोजन है जिसमें आपसी भाईचारा समाजिक एकता की मिशाल पेस करता है| आज के कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गुलाब वर्मा ने किया और  कार्यक्रम के संयोजक  सुरेन्द्र सिन्हा पप्पू , संस्थापक मोहम्मद आजाद खान,  महेंद्र सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिन्हा, जितेन्द्र कुमार निगम, प्रेम शंकर त्रिपाठी, नौशाद आलम मसूरी, आलम अंसारी, उदित नारायण सिंह चौहान, नेपाल सिंह, मिन्टू यादव, विजय यादव, इंद्रवेश विश्वकर्मा, जमशेद आलम, अल्पना कुमारी आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया|   कार्यक्रम में विजय सिंह मर्तोलिया, डाक्टर कमलेश यादव, विधायक अमिताब बाजपेई, सांसद सत्यदेव पचौरी,  विधायक सुरेंद्र मैथानी, पूर्व सांसद राजाराम पाल,  श्रीमती करिश्मा ठाकुर,अम्बूज शुक्ला, शैलेन्द्र दीक्षित आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया |

प्रियंका यादव के समर्थन में शिक्षकों से सम्पर्क किया

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट एवं शिक्षक महासभा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका यादव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र कानपुर उन्नाव खण्ड के लिए प्रथम वरीयता के लिए डी०ए०वी० डिग्री कालेज के शिक्षको से सम्पर्क करके समर्थन मांगा, वित्तविहीन शिक्षको के लिए संघर्ष करने का जो वादा प्रियंका यादव ने किया है, एम.एल.सी. का चुनाव जीतने के बाद वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए सभी शिक्षकों को समान वेतन देने के लिए संघर्ष करेंगे।प्रियंका यादव के समर्थको ने आज डी.ए.वी. डिग्री कालेज के सचिव श्रीमती कुमकुम स्वरूप से भेंट करके समर्थन मांगा है, इसके अलावा डी.ए. वी. डिग्री कालेज के प्रोफेसर डा० अवधेश यादव, बृजेश सक्सेना, सुबोध सक्सेना, सहित सैकड़ों शिक्षकों से भेंट की और प्रथम वरीयता में मतदान देने का अनुरोध किया।प्रियंका यादव के समर्थन में शिक्षको से सम्पर्क करने वालो में प्रमुख रूप से डा0 महेन्द्र सिंह यादव, शाकिर अली उस्मानी, पुत्तन सिंह यादव, धर्मेन्द्र सिंह यादव, योगेश वर्मा, राम गोविन्द (चुनाव प्रभारी), चौधरी रामवीर सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष वित्तविहीन शिक्षक सभा), विनोद पाल, कुलदीप सक्सेना, प्रदीप यादव आदि लोग प्रमुख रूप से थे।

आप पहले खलीफा हैं आप सब से पहले इस्लाम क़ुबूल करने वाले हैं आप की चार नस्लें सहाबी ए रसूल हैं : अशरफी

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर ,नबियों के बाद सब से बड़ा मरतबा हज़रत अबू बकर सिद्दीक र. अ.का है तमाम सहाबा आप के फजाएल को मानने वाले थे मौला अली ने फरमाया कि पैग़म्बरे इस्लाम के बाद इस उम्मत में सब से अफ़ज़ल हज़रत अबू बकर सिद्दीक र. अ. हैं आप पहले खलीफा हैं आप सब से पहले इस्लाम क़ुबूल करने वाले हैं आप की चार नस्लें सहाबी ए रसूल हैं उक्त विचार मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में  आयोजित जश्ने यौमे सिद्दीके अकबर के जलसे को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया  अशरफ़ी ने कहा हज़रत अबू बकर सिद्दीक र. अ. का  लकब  सिद्दीक है यह  लकब इंसानों का नहीं बल्कि अल्लाह तआला ने अता फरमाया  है   इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मोहम्मद अहमद अशरफ़ी ने किया संचालन हाफिज मोहम्मद अरशद अशरफी इमाम हसन हुसैन मस्जिद सनिगवां कॉलोनी ने किया हाफिज मोहम्मद मुख्तार ने नातो मनक़बत पेश किए सलातो सलाम के बाद कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से  मुफ्ती शमशुल हुदा ,मौलाना फ़तेह मोहम्मद कादरी, मौलाना आबिद रजा मिस्बाही ,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर इमाम मस्जिद कोरिया मौलाना अहमद रजा बरकाती, ,मौलाना कलीम अहमद इमाम अशरफ मस्जिद अशरफ नगर ,कारी मोहम्मद आजाद अशरफी इमाम थाना वाली मस्जिद महाराजपुर ,हाफिज नियाज अहमद अशरफी इमाम नूरी मस्जिद श्याम नगर, हाफिज मोहम्मद मुस्ताक अशरफी, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर व  सहायक पुलिस आयुक्त बल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन प्रभारी निरीक्षक ककवन द्वारा दबिश देकर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-03/2023 धारा-147/364/302/201 /34 भादवि व 3/5 (1) विधि विरूद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनयम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण महबूब आलम पुत्र बब्बन उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम मनावा थाना ककवन कानपुर नगर  आि उर्फ अनवार आलम पुत्र महबूब आलम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम मनावा थाना कवन कानपुर नगर को पाण्डु नदी पुल रसूलाबाद बार्डर से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष कोर्ट माती कानपुर देहात भेजा जायेगा।नाम पता अभियुक्त महबूब आलम पुत्र बब्बन उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम मनावा थाना ककवन कानपुर नगर,आमिर उर्फ अनवार आलम पुत्र महबूब आलम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम मनावा थाना ककवन

कानपुर नगर गिरफ्तार करने वाली टीम

एसएचओ बृजमोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर,उ0नि0 सौरभ कुमार द्विवेदी थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर,हे0का0 1195 आशीष कुमार थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर ,का0 2019 राजवर्धन थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर

मोतीझील में रेडीमेड गारमेंट की भोतीझील में फेयर का उद्‌घाटन सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर, उत्तर प्रदेश गारमेंट मेन्यूफेक्चर्स   एंड  ट्रेडिंग एसो0 के द्वारा कानपुर महानगर मोतीझील में रेडीमेड गारमेंट की भोतीझील में एक भव्य फेयर का उद्‌घाटन कानपुर नगर के सांसद  सत्यदेव पचौरी ने किया उनके साथ संस्था के सभी पदाधिकारी व प्रमिला पाण्डेय जी ने दीप प्रज्वलित    किया। दीप प्रज्जवल सांसद सत्यदेव पचौरी, प्रमिला पाण्डेय, नज़म हमराज  गुरुजिन्दर सिंह, विजय गुप्ता गोरे, संजीव पाठक व राजेश  आहूजा   द्वारा सम्पन हुआ। सांसद सत्यदेव पचौनी व प्रमिला पाण्डेय को संस्था के चेयरमैन नजम हमराज तथा संरक्षण गुरुजिन्दर सिंह ने सम्मानित किया सत्यदेव पचौरी ने कहा कि 1950 से कानपुर मैं रेडीमेड वस्त का निवार्य हो रहा है, उसे कानपुर में फेयर के बाद नई पहचान व ऊँचान मिलेगी I बिना किसी सरकारी (आर्थिक मदद ) के विशाल फेयर    के आयोजन के लिये संस्था के पदाधिकारीयौ को उन्होंनें बधाई दी !.नजम हमराज ने सभी को धन्यवाद दिया।  गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि ईस्ट का मैनचेस्टर चेस्टर कहलाने वाले कानपुर को पुराने स्वरूप में लाने के लिये यह फेयर मील का पत्थर साबित होगी। कम  लागत पर उच्च क्वालिटी के वस्ल ही इस फेयर का उद्देश्य है. इससे लोगों को रोजगार त मिलेगा भविष्य में कानपुर के रेडीमेड कारोबा री निर्माता आदि की आय भी बढ़ेगी। मुख्य रूप से अनूप पचौरी, सजीव पाठक, ज्ञानेश मिश्रा बलराम नरूला संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण तथा बहुतसे व्यापारी अब मौजूद रहे।

अरविन्द सिंह द्वारा प्रताड़ित किये जाने से की थी रामचन्द्र ने आत्महत्या : राकेश रावत

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर-के०डी०ए० कर्मचारी राकेश रावत (निलम्बित सर्वेयर) को कूटरचित दस्तावेजो के बल पर निरंजन मिश्रा द्वारा की गई शिकायत पर के०डी०ए० उपाध्यक्ष द्वारा निलम्बित कर दिया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के द्वारा आरोप लगाया गया कि राकेश रावत (निलम्बित सर्वेयर) ने 218 घाटमपुर विधान सभा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है,एवं साथ ही मरदाताओ को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रलोभन दिया जा रहा है।

विदित हो कि राकेश रावत फर्जी रजिस्ट्री गिरोह के मुद्दे को लगातार उठा रहे थे जिससे उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण के कर्यालय में कार्यरत पी०ए० के ऊपर उन्होंने गम्भीर आरोप लगाये थे,उसके बावजूद भी उपाध्यक्ष लगातार अपने पी०ए० को संरक्षण प्रदान कर रहे थे। भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के कारण अनुसूचित जाति कर्मचारी राकेश रावत (निलम्बित सर्वेयर) को आय से अधिक आरोप में मूल वेतन पर अवनत कर दिया गया।

इस सम्बंध में राकेश रावत ने पत्र को बताया कि उनके द्वारा आय से अधिक कुछ भी धन नहीं अर्जित किया गया है,परन्तु फिर भी उनको आरोपी बनाया गया है। उनके द्वारा अरविन्द सिंह उपाध्यक्ष पर व्यक्तिगत नाराज होने के आरोप लगाये गये हैं,और अन्य कर्मचारी को संरक्षण प्रदान करने के आरोपों में कहा गया कि उनकी प्रताड़ना से लखीमपुर खीरी में कार्यवाहक A.D.O. रामचन्द्र ने आत्महत्या कर ली थी,उनके द्वारा सोशल मीडिया में चल रहे दो सुसाइड नोटों का जिक्र भी किया गया।

राकेश रावत (निलम्बित सर्वेयर) ने अरविन्द सिंह की कार्यशैली को अनुसूचित जाति को प्रताड़ित करने वाला बताया।उन्होंने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी कानपुर नगर से विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविन्द के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की अनुमति मांगी है।

कानपुर: भीषण ठंड में हार्ट अटैक से 18 लोगों की मौत

No comments

Saturday, January 7, 2023



कानपुर। ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है। कार्डियोलॉजी में साल के पहले दिन से पांच जनवरी तक 219 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 35 की मौत हो गई। शुक्रवार को इस अस्पताल की इमरजेंसी में 78 मरीज और ओपीडी में 547 मरीज आए। कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक पड़ने से 18 लोगों की मौत हो गई। 10 तो अस्पताल ही नहीं पहुंच पाए, जबकि आठ ने कार्डियोलॉजी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हैलट में ब्रेन अटैक के छह मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही हृदय, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के मरीजों की समस्या बढ़ती जा रही है। कार्डियोलॉजी में साल के पहले दिन से पांच जनवरी तक 219 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 35 की मौत हो गई। शुक्रवार को इस अस्पताल की इमरजेंसी में 78 मरीज और ओपीडी में 547 मरीज आए। इमरजेंसी कंट्रोल रूम की ड्यूटी अफसर डॉ. रश्मि सिंह के अनुसार सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक 46 मरीजों को भर्ती किया गया। इमरजेंसी में सुबह सर्वाधिक मरीज आए। 26 के आॅपरेशन हुए। इलाज के दौरान आठ की मौत हो गई। अस्पताल में शहर और आसपास के जिलों से तीमारदार 10 ऐसे मरीज लाए, जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कार्डियोलॉजी में बना इमरजेंसी कंट्रोल रूम

कार्डियोलॉजी प्रसाशन ने तेजी से बढ़ते हृदय रोगियों की सहूलियत के लिए रोगी सहायता एवं इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर - 7380996666 है।

हार्ट, बीपी, डायबिटीज के मरीज दुरुस्त करा लें दवाएं 

कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण ने सलाह दी है कि 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोग ठंड में बाहर न निकलें। गर्म कपड़े, टोपी, मोजे पहनें रहें। घर में भी कमरे से सीधे खुले में न जाएं। ताजा व हल्का गर्म खाना खाएं। रात में 7 से 9 बजे के बीच भोजन कर लें। गुनगुना पानी पीयें। ठंडी चीजें न खाएं। हार्ट, एजाइना, बीपी, डायबिटीज के मरीज डॉक्टर से मिलकर दवाओं के डोज सेट करा लें।


सपा कार्यालय नवीन मार्किट में कार्यकर्ताओ व नेताओ भारी भरकम भीड़ जुटी

No comments

Thursday, November 3, 2022



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर नगर। निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय नवीन मार्केट में लखनऊ से आए पर्यवेक्षको विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक विशंभर सिंह यादव एवं विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेयर पद के प्रत्याशी के नाम के सुझाव के साथ ही पार्षद पद के आवेदकों से भी आवेदन फार्म प्राप्त किए आज सपा कार्यालय नवीन मार्किट में कार्यकर्ताओ व नेताओ भारी भरकम भीड़ जुटी। पूर्व में सभी पर्यवेक्षक महोदय कानपुर पधार चुके हैं और उस दौरान प्रत्येक प्रत्याशी को सदस्यता शिविर लगाना अनिवार्य बताया था कई आयोजकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता शिविर लगाए भी हैं जिन्होंने ना लगाए हो वह अपने क्षेत्र में सदस्यता शिविर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तभी प्रत्याशीता मान्य होगी।सभी पर्यवेक्षकों ने बताया कि फार्मो की बिक्री एवं जमा करने का सिलसिला अभी समाजवादी पार्टी कार्यालय में जारी रहेगा जब तक आरक्षण की घोषणा नहीं हो जाती है।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि जिस प्रकार का समीकरण और माहौल है हम मेयर सीट के साथ ही कानपुर लोकसभा की सीट भी जीत सकते हैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को एकजुट होकर लगना पड़ेगा।कार्यक्रम में बैठक मैं प्रमुख रूप से विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी, महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, विधायक भगवती सागर, अभिषेक गुप्ता मोनू, फतेह बहादुर सिंह गिल, नूरी मालिक, दीपक खोटे, जमालुद्दीन जुनैदी, अरविंद यादव, मो सरिया, पार्षद मुरसलीन भोलू, पार्षद उमर शरीफ, शकील कुरैशी, दानिश मोइन, के के मिश्रा और शिवराम वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर इमरान एवं संचालन उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने किया।

151 किलोमीटर की मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारी संस्थाओं ने आयोजन किया

No comments


मोहम्मद यूसुफ

कानपुर । उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज कानपुर महा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रीमद्भागवत गीता आयोजन समिति द्वारा 151 किलोमीटर की मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारी संस्थाओं ने अपने व्यापारी भाइयों के साथ आयोजन को सफलतापूर्वक बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में शामिल व्यापारियों ने भारत माता की जय, गीता ग्रंथ महान है भारत की पहचान है आदि नारों के साथ मानव श्रंखला  बनाकर कार्यक्रम को सफल किया।कृपा शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में भारत माता प्रतिमा घंटाघर पर कलेक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल संजीव अग्रवाल ,आनंद गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता लाला भैया,, राजेश गुप्ता बारदाना व्यापार मंडल कोपर गंज, हु ला गंज व्यापार मंडल सतीश गुप्ता मनोज गुप्ता,, बर्तन बाजार प्रदीप गुप्ता, नवीन मार्केट का सरताज अहमद, विनय अरोड़ा, नेहरु नगर व्यापार मंडल  संजय अग्रवाल , बर्रा व्यापार मंडल, प्रदीप पांडे आदी लोगों ने बड़े उत्साह कार्यक्रम को संपन्न किया।

20 नवम्बर को विधवाओं को सिलाई मशीन और कम्बल वितरित किए जायेंगे

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। गुरुवार आज यहाँ हुसैनी फैडरेशन के प्रवक्ता हाजी मुसिफ अली रिज़वी व मीडिया प्रभारी डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज इमाम बारगाह नवाब शहंशाह हुसैन कर्नलगंज की बैठक में फैडरेशन के अध्यक्ष अली अख्तर रिज़वी की अध्यक्षता में कुरान-ए-पाक के पाठ से आरम्भ हुई। जिसमें तय पाया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रजबी ग्राउण्ड परेड पर संस्था की और से 20 नवम्बर दिन रविवार को आयोजित होने वाले 48वें हुसैन दिवस समारोह के अवसर पर हुसैनी फैडरेशन यू०पी० बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडियट में वरीयता प्राप्त छः छात्र व छात्राओं को रू0 1001/- का ईनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। चैयरमैन कबीर जैदी ने बताया कि इस अवसर पर विधवाओं को सिलाई मशीन और गरीबों को कम्बल लाटरी द्वारा वितरित किए जायेंगे। महामंत्री कमर आब्दी ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर लंगरे हुसैन (भोजन) की आम व्यवस्था रहेगी।प्रवक्ता हाजी मुन्सिफ अली रिज़वी ने कहा कि बाहर से आने वालों के रहने का खास इन्तिजाम रहेगा। इस अवसर पर रईसुल हसन रिजवी कोषाध्यक्ष ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर महिलाओं के लिये पर्दे की विशेष व्यवस्था रहेगी।  मशीन व कम्बल के फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर को सायं 7 बजे तक है। मीटिंग में कमर आब्दी, रजी अब्बास, रईसुल हसन रिज़वी, अली अख्तर रिज़वी, ताजदार हुसैन, मास्टर असगर अली मेहंदी, युसुफ जाफरी, डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी, मुशर्रफ हुसैन रिज़वी, कबीर हसन जैदी, एहसान हुसैन, रानू नकवी, मंजर हुसैन, शमीम पंजतन, नासिर रिज़वी, मुजीबुल हसन, मसरूर हुसैन, अफसर हुसैन, परवेज जैदी और मुन्सिफ अली रिज़वी व मुन्नू प्रमुख थे।

9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर प्रदेश भर के पेंशनरों ने हुंकार भरी

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। महानगर आज सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ०प्र० के आह्वान पर प्रदेश कार्य आन्दोलन के द्वितीय चरण में 3 नवम्बर को मांग दिवस पर कानपुर नगर के पेंशनर्स कोषागार कार्यालय में एकत्रित होकर एक सभा संयोजक बी०एल० गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आर.पी. श्रीवास्तव एडवोकेट रिटायर्ड खाद्य निरीक्षक ने पेंशनरों की अहम समस्याओं कैशलेस इलाज की व्यवस्था हेतु नर्सिंग होमों का एलाट कर बजट मुहैया करवाना शशिकरण के नाम सेवानिवृत्त कर्मी के पेंशन से 15 वर्षों तक वसूली कर दिए गए धन की दो गुना वसूली कर पेंशनर का आर्थिक शोषण किए जाने कोरीना काल में 18 माह का महंगाई भत्ते के एरियर को जबरन रोके जाने रेल किराये में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने पेंशन आयकर मुक्त किए जाने एन.पी.एस. के समान कर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, पेंशन की बढ़ोत्तरी प्रत्येक 5 वर्ष में 65, 70 एवं 75 में 5, 10, 15 प्रतिशत किए जाने आदि 9 सूत्रीय मांगों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए चर्चा किया चर्चा में प्रमुख रूप से बनी सिंह सचान ने बताया कि अब पेंशनर जाग गया है। आज प्रदेश भर में पेंशनरों ने मांग दिवस मनाकर संघर्ष हुंकार भरते हुए बताया कि यदि सरकार समय रहते पेंशनरों की न्यायिक मांगों को लागू नहीं करती है तो परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा, पेंशनर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर जन जागरण कर सरकार की नीति का जनता के बीच उजागर करेगा। सभा के पश्चात 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयोजक बी०एल० गुलाबिया ने पारित कर देश के प्रधानमंत्री एवं उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री को भेजकर तत्काल मांगों को लागू करने की अपील किया। सभा में बेनी सिंह सचान, उमेश सिंह, आर०पी० श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा, सरोज शर्मा, स्नेहलता लाल, शशि शर्मा, आन्नद स्वरुप कटियार, बंशी कठेरिया, राम हरख, रविन्द्र कुमार मधुर शिवकुमार एस.सी. भरतिया,इत्यादि लोग रहे।

मानव संखला अपने आप में एक संदेश दे रहा है:सुरेंद्र मैथानी

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मानव श्रृंखला गीता संदेश के कार्यक्रम में अनेकों अनेक जगह भाग लिया।विधायक ने बताया कि भागवत जयंती आयोजन कानपुर प्रांत द्वारा आयोजित है यह सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा एवं कार्यकर्ता बंधुओं के द्वारा यह कार्यक्रम पूर्ण हो रहा है विधायक ने बताया कि मानव संखला अपने आप में एक संदेश दे रहा है कि हमें एकजुटता करके रहना चाहिए और समय-समय पर एक दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए। विधायक  ने राह चलते कई स्कूलों के बच्चों को रुक कर उनका मनोबल बढ़ाया और अपना आशीर्वाद दिया।विधायक  ने बच्चों को बताया कि नित्य गीता स्वाध्याय को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए और अपने परिवार मित्र एवं पड़ोसियों को भी गीता स्वाध्याय के लिए प्रेरित करना चाहिए अपने घर पर गीता स्वाध्याय संकल्प ज्ञान यज्ञ का आयोजन करना चाहिए।विधायक  ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे भी समाज में संपर्क करने के लिए अपना समय दान करना चाहिए और अपने जन्मदिन पर गीता का वितरण अवश्य करना चाहिए!उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, उमेश निगम, मनीष, राहुल, अमित, सोनू सिंह, राजेश सक्सेना, दीपेश मिश्रा, राजीव कुमार, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

No comments

Wednesday, November 2, 2022



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर तिलक हाल मिस्टर रोड में अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद एवं अनिल कुमार यादव प्रांतीय अध्यक्ष बुंदेलखंड का भव्य स्वागत किया। बृजलाल खाबरी ने प्रेस वार्ता के दौरान वर्तमान राजनीतिक पर्यवेक्षक एवं नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर बताया कि कांग्रेश निकाय चुनाव में अपना जोश दिखा कर मैयर की सीट हासिल करेगी। स्वागत में कांग्रेस नेता एडवोकेट ज़ियाउलु रहमान एवं दिशान ने चांदी का मुकुट प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी पहनाकर एवं प्रांतीय अध्यक्ष यादव को पहनाकर सम्मानित किया।ज़ियाउलु रहमान ने अतिथियों को आश्वासन दिलाया कि आगामी निकाय चुनाव में पार्षद एवं मेयर को जीत दिलाकर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने काम करेंगे। स्वागत समारोह में सैमुअल सिंह, अशोक कुमार कोरी विजय सिंह, शबनम आदिल, पूर्व नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

सरकार की बेरुखी से नाराज भारत के लाल ईंट भट्ठा स्वामी रामलीला मैदान नई दिल्ली से संसद तक करेगें प्रदर्शन

No comments



मोहम्मद यूसुफ

समाधान होने तक जारी रहेगी अनिश्चित कालीन हड़ताल

कानपुर।अखिल भारतीय ईंट व टाइल निर्माता महासंघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के तत्वाधान में सरकार की बेरुखी से नाराज भारत का समस्त लाल ईंट भट्ठा स्वामी दिनांक 10 नवम्बर, 2022 को रामलीला मैदान नई दिल्ली से संसद तक करेगें प्रदर्शन। उद्योग की विभिन्न समस्याओं के कारण सम्पूर्ण भारत का भट्ठा स्वामी अपने लाल ईंट भट्ठे बन्द कर भारत सरकार स्तर से समाधान होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने के बाद भी अब सम्पूर्ण भारत का भट्ठा स्वामी अपने उद्योग को बचाने के लिये मजबूरी में रामलीला मैदान से अपनी वेदना भारत सरकार तक पहुॅचायेगें, वेदना इतनी अधिक कि अब रामलीला मैदान से प्रदर्शन उपरान्त प्रत्येक भट्ठा स्वामी पैदल यात्रा कर संसद तक जायेगें। यह उद्योग हित की लड़ई है। जनमानस के आवास एवं इस उद्योग से जुड़े श्रमिको की रोजी-रोटी पर भी संकट है। यह उद्योग सस्ता आवास एवं लाखो जुड़े श्रमिको को रोजगार देता है। सरकार की इस उद्योग के प्रति अनदेखी से सम्पूर्ण भारत में लगभग 03.00 करोड़ श्रमिक बेरोजगार होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। यह जानकारी कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रेस वार्ता के दौरान जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति प्रदेश महामंत्री / अध्यक्ष कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन से गोपी श्रीवास्तव द्वारा दी गई। कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम दास छाबड़ा ने कहा कि हम अपने ईंट भट्ठा उद्योग की परेशानियों से स्थानीय प्रशासन एवं सरकार को वार्ताओ के माध्यम से अवगत कराते आये है। जिसका माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने ईंट भट्ठा उद्योग हित में संज्ञान लिया। परन्तु कुछ समस्याओं का समाधान भारत सरकार स्तर से होना है। अब हम अपने ईंट भट्ठा उद्योग की समस्याओं को भारत सरकार तक पहुँचाने एवं समाधान हेतु अनिश्चित काल के लिये ईंट भट्ठा बन्द कर हड़ताल पर रहेगें। इस आधुनिक युग में ईंट भट्ठो पर ईंट मिट्टी बनाने वाली मशीनो के प्रयोग में JCB मशीन द्वारा ईंट मिट्टी को मशीनो में डालने हेतु प्रयोग तथा श्रमिको की मॉग पर ईंट भट्ठो पर ही JCB मशीन से मिट्टी खोदकर देना पड़ता है। इस लिये सरकार से निवेदन है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में JCB मशीन से ईंट भट्ठो को खनन करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। प्रेस वार्ता में गोपी श्रीवास्तव, घनश्याम दास छाबड़ा, विजय बदलानी, आदि उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर बनेगी विश्व की सबसे बड़ी नशा मुक्त बाल श्रंखला...ज्योति बाबा

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण, कुपोषण, हिंसा, प्लास्टिक और बाल बंधुआ मजदूरी से बचाने के लिए 14 नवंबर बाल दिवस पर विश्व की सबसे बड़ी बाल श्रंखला बनाने में भागीदार बनकर त्याग,प्रेम, अहिंसा,राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का दे संदेश,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आगामी बाल दिवस के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाने वाली विश्व की सबसे बड़ी नशा मुक्त बाल श्रृंखला के संबंध में ई-संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बाल दिवस पर हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सामूहिक पहल करनी चाहिए क्योंकि देश का स्वर्णिम भविष्य इन्हीं नौनिहालों के कंधों पर है इसीलिए यही स्वस्थ एवं चरित्रवान राष्ट्रधर्मी बच्चे भारत को विश्व गुरु बनाएंगे, बैठक में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए आंदोलन के प्रणेता व केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर जी ने कहा कि आज अभिभावकों को अपने बच्चों को नशे के रोग से बचाने हेतु स्वयं अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि स्कूल कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा बच्चा घर पर ही रहता है।इस दिशा में  मोदी व प्रदेश में योगी का सकारात्मक प्रयास अनुकरणीय है। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ सुरेश सचान ने माननीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल को पगड़ी व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत माल्यार्पण किया। अन्य प्रमुख राजेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज व प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल, प्रख्यात शिक्षाविद मनोज के गुप्ता इत्यादि थे।

आत्माओं का दिवस ऑल सोल्स डे मनाया

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। परंपरागत पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे मनाया गया जिसमें क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड युसूफ  अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस सुंदर मौके पर सचिव पादरी डायमंड ने बताया प्रत्येक वर्ष 2 नवंबर को मसीह समाज पिछले 70 सालों से ऑल सोल्स डे पर्व को मनाता चला आ रहा है ईसाई धर्म में आज के दिन को विश्व भर में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है दरअसल , 2 नवंबर के दिन ईसाई धर्म के लोग आत्माओं का दिवस मनाते है।जिसे ' ऑल सोल्ड डे ' के नाम से जाना जाता है . इस दिन ईसाई लोग अपने परिजनों मित्रों की आत्माओं को प्यार और सम्मान से याद करते है मसीह समाज के लोग सुबह से लेकर संध्या काल तक में आकर अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल माला अगरबत्ती केवड़ा आदि सुगंधित फूल मालाओं से सजाकर खुशनुमा माहौल बनाते हुए अपने पूर्वजों को याद करते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।मृतक लोगों की आत्मा शांति के लिए अपने पूरे ग्रुप के साथ कानपुर शहर के डीन फादर दीपक डिसूजा ,फादर राजेश साइमन ,फादर मेल्विन डिसूजा , फादर विलफ्रेड डिसूजा, फादर अनिल माइकल के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा सभी फादर जी लोगों ने  कब्रिस्तान के सभी  कब्रों पर पवित्र जल छिड़क कर आशीष प्रदान की आज के इस सुंदर कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सभी मेंबर गण शहर के प्रिय विधायक इरफान सोलंकी  विधायक अमिताभ बाजपेई  हाजी सलीस महबूब आलम खान को धन्यवाद प्रदान करती है जिन्होंने यहां आकर मसीह समाज के साथ शिरकत की और क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सभी मेंबरों का इतना सुंदर प्रोग्राम आयोजित देखकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इस सुंदर मौके पर बोर्ड के सभी मेंबर गण सचिव पादरी डायमंड युसूफ पादरी माइकल पतरस ,कोषाध्यक्ष मनोज मैकार्टिस, पादरी हनी क्लॉडियस, पादरी अमरजीत सिंह पादरी संदीप सोलोमन, पूर्व अध्यक्ष फादर  राजेश साइमन जी, , राहुल जेम्स ,सुमित मेस्सी, विनय कुमार, मोनिका विलियम राजू विलियम पादरी विनय कुमार नोबेल कुमार दिलीप कुमार जय किशन सुशील चार्ल्स एजी एंथोनी कनक लता जासन हैंब्रान आदि लोग मौजूद थे।

क्षति ग्रस्त पुलिया व नाली का निर्माण कराने के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

No comments



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन उ0 प्र0 के अध्यक्ष डा0 निसार अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त  से मिला। जिसमें कानपुर, रावतपुर गांव चौधरी स्वीट हाऊस के पास , आनंद नगर में अवधेश वर्मा के सामने जलभराव की वजह  से नाली सफाई करते समय पुलिया 15  दिन पहले क्षति ग्रस्त हो गई थी जिससे  क्षेत्रीय लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गन्दगी व गली अवरूद्ध होने की वज़ह से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इससे निजात दिलाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य कराएं जिससे क्षेत्र में हो रही गंदगी से लोगों को निजात मिले। अपर नगर आयुक्त ने उक्त पुलिया का निर्माण अविलंब कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रुप से  , डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मदन पाल सिंह चौधरी, अब्दुल कलीम राजू, बाबू अली अंसारी  फजलुर्रहमान शिवम वर्मा, ,इत्यादि लोग मौजूद है।

कानपुर में डेंगू का कहर, 17 मरीज और मिले, 46 सक्रिय

No comments



कानपुर। स्वास्थ्य विभाग के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डेंगू के 30 मरीज मिले हैं। इनमें 17 शहर के हैं, बाकी 13 दूसरे जिलों के हैं। इस वक्त शहर में डेंगू के 46 सक्रिय मामले हैं। एसीएमओ संचारी रोग डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि जनवरी से अब तक डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 155 हो गई है। इनमें ग्रामीण इलाकों के 22 संक्रमित हैं और नगरीय क्षेत्रों के संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है। उर्सला के ओपीडी से बुखार के 69 रोगियों के सैंपल डेंगू की जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें पनकी के सैफ, ग्रीनपार्क की संभवी और सुधा पाल, सर्वोदयनगर के राजकुमार, मसवानपुर के राजेंद्र प्रसाद, शहर के ही प्रेमवीर, केएमसी में भर्ती प्रशांत, कांशीराम अस्पताल से भेजे गए बर्रा की सखी चौहान, प्राची (27) समेत 12 में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट में कृष्णा (13), लक्ष्मी (66), आध्या (6), रीना पाल (40), विनीता पाठक (48) समेत सात रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोगी सर्वोदयनगर स्थित अस्पताल, कांशीराम, हैलट में इलाज करा रहे हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'