देश

national

बाल दिवस पर बनेगी विश्व की सबसे बड़ी नशा मुक्त बाल श्रंखला...ज्योति बाबा

Wednesday, November 2, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण, कुपोषण, हिंसा, प्लास्टिक और बाल बंधुआ मजदूरी से बचाने के लिए 14 नवंबर बाल दिवस पर विश्व की सबसे बड़ी बाल श्रंखला बनाने में भागीदार बनकर त्याग,प्रेम, अहिंसा,राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का दे संदेश,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आगामी बाल दिवस के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाने वाली विश्व की सबसे बड़ी नशा मुक्त बाल श्रृंखला के संबंध में ई-संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बाल दिवस पर हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सामूहिक पहल करनी चाहिए क्योंकि देश का स्वर्णिम भविष्य इन्हीं नौनिहालों के कंधों पर है इसीलिए यही स्वस्थ एवं चरित्रवान राष्ट्रधर्मी बच्चे भारत को विश्व गुरु बनाएंगे, बैठक में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए आंदोलन के प्रणेता व केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर जी ने कहा कि आज अभिभावकों को अपने बच्चों को नशे के रोग से बचाने हेतु स्वयं अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि स्कूल कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा बच्चा घर पर ही रहता है।इस दिशा में  मोदी व प्रदेश में योगी का सकारात्मक प्रयास अनुकरणीय है। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ सुरेश सचान ने माननीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल को पगड़ी व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत माल्यार्पण किया। अन्य प्रमुख राजेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज व प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल, प्रख्यात शिक्षाविद मनोज के गुप्ता इत्यादि थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'