मोहम्मद यूसुफ
कानपुर। गुरुवार आज यहाँ हुसैनी फैडरेशन के प्रवक्ता हाजी मुसिफ अली रिज़वी व मीडिया प्रभारी डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज इमाम बारगाह नवाब शहंशाह हुसैन कर्नलगंज की बैठक में फैडरेशन के अध्यक्ष अली अख्तर रिज़वी की अध्यक्षता में कुरान-ए-पाक के पाठ से आरम्भ हुई। जिसमें तय पाया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रजबी ग्राउण्ड परेड पर संस्था की और से 20 नवम्बर दिन रविवार को आयोजित होने वाले 48वें हुसैन दिवस समारोह के अवसर पर हुसैनी फैडरेशन यू०पी० बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडियट में वरीयता प्राप्त छः छात्र व छात्राओं को रू0 1001/- का ईनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। चैयरमैन कबीर जैदी ने बताया कि इस अवसर पर विधवाओं को सिलाई मशीन और गरीबों को कम्बल लाटरी द्वारा वितरित किए जायेंगे। महामंत्री कमर आब्दी ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर लंगरे हुसैन (भोजन) की आम व्यवस्था रहेगी।प्रवक्ता हाजी मुन्सिफ अली रिज़वी ने कहा कि बाहर से आने वालों के रहने का खास इन्तिजाम रहेगा। इस अवसर पर रईसुल हसन रिजवी कोषाध्यक्ष ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर महिलाओं के लिये पर्दे की विशेष व्यवस्था रहेगी। मशीन व कम्बल के फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर को सायं 7 बजे तक है। मीटिंग में कमर आब्दी, रजी अब्बास, रईसुल हसन रिज़वी, अली अख्तर रिज़वी, ताजदार हुसैन, मास्टर असगर अली मेहंदी, युसुफ जाफरी, डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी, मुशर्रफ हुसैन रिज़वी, कबीर हसन जैदी, एहसान हुसैन, रानू नकवी, मंजर हुसैन, शमीम पंजतन, नासिर रिज़वी, मुजीबुल हसन, मसरूर हुसैन, अफसर हुसैन, परवेज जैदी और मुन्सिफ अली रिज़वी व मुन्नू प्रमुख थे।

Today Warta