मोहम्मद यूसुफ
कानपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन उ0 प्र0 के अध्यक्ष डा0 निसार अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त से मिला। जिसमें कानपुर, रावतपुर गांव चौधरी स्वीट हाऊस के पास , आनंद नगर में अवधेश वर्मा के सामने जलभराव की वजह से नाली सफाई करते समय पुलिया 15 दिन पहले क्षति ग्रस्त हो गई थी जिससे क्षेत्रीय लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गन्दगी व गली अवरूद्ध होने की वज़ह से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इससे निजात दिलाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य कराएं जिससे क्षेत्र में हो रही गंदगी से लोगों को निजात मिले। अपर नगर आयुक्त ने उक्त पुलिया का निर्माण अविलंब कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रुप से , डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मदन पाल सिंह चौधरी, अब्दुल कलीम राजू, बाबू अली अंसारी फजलुर्रहमान शिवम वर्मा, ,इत्यादि लोग मौजूद है।