देश

national

कानपुर में डेंगू का कहर, 17 मरीज और मिले, 46 सक्रिय

Wednesday, November 2, 2022

/ by Today Warta



कानपुर। स्वास्थ्य विभाग के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डेंगू के 30 मरीज मिले हैं। इनमें 17 शहर के हैं, बाकी 13 दूसरे जिलों के हैं। इस वक्त शहर में डेंगू के 46 सक्रिय मामले हैं। एसीएमओ संचारी रोग डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि जनवरी से अब तक डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 155 हो गई है। इनमें ग्रामीण इलाकों के 22 संक्रमित हैं और नगरीय क्षेत्रों के संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है। उर्सला के ओपीडी से बुखार के 69 रोगियों के सैंपल डेंगू की जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें पनकी के सैफ, ग्रीनपार्क की संभवी और सुधा पाल, सर्वोदयनगर के राजकुमार, मसवानपुर के राजेंद्र प्रसाद, शहर के ही प्रेमवीर, केएमसी में भर्ती प्रशांत, कांशीराम अस्पताल से भेजे गए बर्रा की सखी चौहान, प्राची (27) समेत 12 में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट में कृष्णा (13), लक्ष्मी (66), आध्या (6), रीना पाल (40), विनीता पाठक (48) समेत सात रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोगी सर्वोदयनगर स्थित अस्पताल, कांशीराम, हैलट में इलाज करा रहे हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'