देश

national

चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच देर रात तक चला प्रतिमाओं का विसर्जन

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta






प्रातः से कुंडों की सफाई की जाकर भरा गया शुद्ध जल

कटनी।दशहरा चल समारोह एवं प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच देर रात तक श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जन घाटों में बनाए गए कुंडों में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा एवं आस्था पूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ। महापौर  प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा घाटों पर साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं विसर्जन कुंडों हेतु शुद्ध जल की व्यवस्था के साथ ही बडी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जे.सी.बी हाइड्रा मशीनों की व्यवस्था उपलब्ध रही। अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देशित किया गया। प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु घाटों पर नियुक्त दल के कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुए किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम में सूचना प्रदाय कर संबंधित शाखा के माध्यम से समस्या के निराकरण के प्रयास किए गए। 

 प्रातः से की गई कुंडों की सफाई, भरा गया शुद्ध जल

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा के द्वितीय दिवस नगर में विभिन्न स्थलों में स्थापित शेष प्रतिमाओं के विसर्जन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चिन्हित किए गए विसर्जन कुंडों में प्रतिमा विसर्जन पश्चात शेष पूजन सामग्री एवं अन्य अपशिष्ट की सफाई, विसर्जन घाट पहुंच मार्गो, जुलूस मार्गो की सफाई उपरांत जाकर चूनें की लाइनिंग का कार्य कराया गया। जलप्रदाय शाखा द्वारा कुंडों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार शुद्ध जल का भराव कराया गया। विसर्जन घाटों में तीन शिफ्ट में नियुक्त किए गए दल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रातः से सुरक्षा व्यवस्था के साथ विसर्जन हेतु पहुंच रहीं प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य कराया जा रहा है।

विभिन्न स्थलों में चला विशेष सफाई अभियान

स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर गुरुवार प्रातः कालीन सफाई के दौरान नगर के विभिन्न प्रतिमा पंडालों, भंडारा एवं प्रसाद वितरण स्थलों सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों पहरूआ, नदीपार मुख्य मार्ग, आजाद चौक से मिशन चौक, मीट मार्केट छोटा मैदान, बरगवां मुख्य मार्ग, चांडक चौक, घंटाघर वार्ड क्र. 32 कृष्ण मंदिर के पास सहित अन्य मुख्य मार्गो व नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई कराई जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'