देश

national

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब दोपहिया वाहन चालक के साथ बैठने वाले को भी लगाना पड़ेगा हेलमेट, निर्देश जारी

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



सिंगरौली। जिले में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिंगरौली जिले के कलेक्टर ने निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश में कहा गया है कि, दो पहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी अब हेलमेट लगाना पड़ेगा. अगर किसी तरह की लापरवाही होती है तो वाहन चालकों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर का निर्देश जारी: प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा लोगों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर सिंगरौली जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं कि, वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है. अगर कोई भी लापरवाही करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों को किया जाएगा जागरूक: आपको बता दें कि हेलमेट को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा आज 6 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक अभियान चला कर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इस दौरान जो व्यक्ति बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं लगाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बताया कि हेलमेट लगाने से धूप, धूल डस्ट और दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'