उज्जैन। लखेरवाड़ी स्थित कोठारी ज्वैलर्स के संचालक होलसेल कारोबारी से तीन माह पूर्व एक करोड़ दस लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण ग्राहक को दिखाने के नाम पर ले गए और वापस नहीं लौटाए। मामले में खाराकुआं पुलिस ने पति-पत्नी तथा बेटा व बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने दंपती व बेटी को गिरफ्तार कर लिया, बेटा अब भी फरार है। खाराकुआं पुलिस ने बताया कि लखेरवाड़ी में सेमी होलसेल सोने के आभूषण का कारोबार करने वाले राजेश पटनी से कोठारी ज्वैलर्स संचालित करने वाले कुशल कोठारी का पुत्र रवि कोठारी 16 जुलाई को ग्राहक को आभूषण दिखाने के नाम पर 2 किलो 66 ग्राम सोने के आभूषण लेकर गया था। इसकी कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है शाम को पटनी ने जब आभूषण वापस मांगे तो कोठारी ने कहा कि वह अगले दिन सुबह आठ बजे आभूषण लाकर दे देगा अगले दिन सुबह भी आभूषण नहीं लौटाए तो राजेश ने पुलिस को शिकायत की थी। इस बीच कोठारी का कहना था कि उसका पुत्र रवि आभूषण लेकर गायब हो गया है। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज करे। मामले में कुशल कोठारी ने प्रेस कांफ्रेंस भी ली थी।
फरार आरोपित की तलाश
पुलिस ने जांच के बाद कुशल कोठारी उसकी पत्नी विनिता कोठारी, बेटी सोनम कोठारी व पुत्र रवि कोठारी के खिलाफ धारा 420, 406, 120 बी तथा 34 के तहत केस दर्ज किया था शुक्रवार को पुलिस ने कुशल उसकी पत्नी विनिता व बेटी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बेटा रवि कोठारी अब भी फरार है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Today Warta