देश

national

कांग्रेस की संगठनात्मक प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने शहर- जिला कांग्रेस की बैठक ली

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta



सागर/ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के लिए पीसीसी द्वारा नियुक्त संगठनात्मक प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंची। यहां आकर उन्होंने कांग्रेस कर्यालय राजीव गांधी भवन में पार्टीजनों की बैठक ली तथा वन टू वन चर्चा कर संगठन की मजबूती तथा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान निवृतमान जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी व प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी प्रीति गौतम समेत वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त की गई संगठन प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल के भोपाल से यहां पहुंचने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक की अगुआई में पार्षद ताहिर खान, रिचा सिंह, नीलोफर चमन अंसारी, निहित सबलोक आदि ने शहर में प्रवेश के पहले उनकी गरिमामय आगवानी कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कांग्रेस की संगठनात्मक प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचकर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां आयोजित बैठक के प्रारंभ में जिला कांग्रेस के स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने सूत की माला एवं गुलदस्ता भेंट कर श्रीमती अंजू बघेल का स्वागत किया। बैठक का संचालन तथा आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।  बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी का मजबूत संगठन सबसे महत्त्वपूर्ण धुरी होता है। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में एकबार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सागर के पार्टी संगठन को मजबूती के साथ खड़े होने और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मैदानी संघर्ष की जरूरत है। उन्होंने आपसी समन्वय और सहयोग की भावना के साथ मजबूत संगठन स्थापित कर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आने का आव्हान किया। 

प्रदेश प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने बैठक के बाद कार्यालय के कक्ष में बैठकर सभी से वन टू वन चर्चा करते हुए संगठन के नए सिरे से गठन और विस्तार को लेकर अलग अलग विचार जाने। उन्होंने पिछले चुनावों में मिली पराजय के कारणों तथा भविष्य में उन चुनौतियों से निपटने के संबंध में भी सुझाव लिए। शाम तक चली इस बैठक के बाद प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल बैठक से निकले तथ्यों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी को अवगत कराने के लिए भोपाल को रवाना हो गई। बैठक में वरिष्ठ नेता तथा पीसीसी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी, कांग्रेस पार्षद दल, ब्लॉक, मंडलम एवं सेक्टर कमेटियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभाग, प्रकोष्ठ एवं समितियों के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'