देश

national

पटवारी की सड़क हादसे में मौत

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta



 टैंकर की टक्कर से हुई मौत, हर दिन पटवारी पत्नी भी साथ जाती थी, घटना के दिन नहीं गई तो पति की मौत की खबर आई
विदिशा। विदिशा में सड़क हादसे में पटवारी की मौत  हो गई। कार चला रहे पटवारी को टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में पटवारी अंकित वधावन की मौत हो गई। पटवारी विदिशा जिले की नटेरन तहसील में पदस्थ थे। मृतक की पत्नी भी पटवारी है। हर दिन पति के साथ ही ऑफिस जाती थी। शनिवार को घटना वाले दिन किसी कारण से नहीं गई तो पति की मौत की खबर आई। जानाकरी के मुताबिक शनिवार शाम शाम 4 से 5 बजे के आसपास पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर विदिशा से अशोकनगर की ओर जा रहा था। सामने से टैंकर ने अल्टो कार को टक्कर मार दी, जिसमें विदिशा निवासी पटवारी अंकित घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें विदिशा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला विदिशा की करारिया थाना क्षेत्र का है। अंकित वधावन नटेरन में पटवारी उनकी पत्नी भी उनके साथ नटन ब्लॉक में ही पटवारी थी। हर दिन पति के साथ ही ऑफिस जाती थी। शनिवार को किसी कारणवश उनकी पत्नी उनके साथ नहीं गई। शाम को पति की मौत की खबर आई। मृतक अंकित वधावन नटेरन पटवारी संघ के अध्यक्ष भी थे। उनकी तीन-चार साल की एक बेटी भी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'