देश

national

चिकित्सा शिक्षा अंग्रेजी के साथ मातृभाषा हिन्दी माध्यम में होने के अवसर पर 15 अक्टूबर को निगम कार्यालय में होगा दीपोत्सव का आयोजन

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



कटनी । शासन निर्देशानुसार देश में पहली बार चिकित्सा शिक्षा एम.बी.बी.एस. कोर्स अब अंग्रेजी माध्यम के साथ -साथ मातृभाषा हिन्दी माध्यम से किये जाने की महत्वाकांक्षी योजना का शीघ्र शुभारंभ किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दिनांक 15 अक्टूबर शनिवार को सायंकाल 5ः30 बजे से कार्यालय नगर पालिक निगम कटनी प्रवेश द्वार पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी अधिकारी  आदेश जैन प्र.सहायक यंत्री को नियुक्त करते हुए स्थल पर टेबल, प्रकाश व्यवस्था आदि का दायित्व प्रदान किया है। इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में मान. महापौर, विधायक, अध्यक्ष, पार्षदगण को आमंत्रित करने, स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था, चूने की लाइनिंग, आयोजन हेतु दीपक एवं अन्य आवश्यक सामग्री बैनर आदि की व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'