देश

national

दबंग अंदाज और बयानों से विवादों में रहने वाली रामबाई ने जिले के कलेक्टर को कहे अपशब्द, दर्ज हुई FIR

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta



दमोह। प्रदेश के दमोह की पथरिया विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, दरअसल हमेशा अपने दबंग अंदाज और बयानों से विवादों में रहने वाली रामबाई ने जिले के कलेक्टर को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद देर रात सिटी कोतवाली में कलेक्टर ने एसपी को ज्ञापन देते हुए विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

क्या है मामला: रामबाई ने दमोह कलेक्टर से अभद्रता करते हुए उन्होंने सबके सामने कहा था कि, "आंखें फूट गई क्या, कलेक्टर हो कि ढोर हो." यहां तक की विधायक रामबाई ने कलेक्टर के लिए बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था."

हितग्राहियों को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची रामबाई के बिगड़े बोल, कलेक्टर को कहे अपशब्द इन धाराओं में मामला दर्ज: फिलहाल अब विधायक रामबाई की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. पथरिया विधायक पर कलेक्टर ने IPC की धारा 353, 294, 506 बी, 186 सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कराई है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'