कटनी। चर्चाओं में फैली खबरों को यदि सच माने तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले मनोज पर पुलिस की मेहरबानी के पीछे दो बड़ी वजह हैं, जिसमें पहली वजह राजनीतिक सरपरस्ती है, और दूसरी बड़ी वजह पुलिस को होने वाली बड़ी आर्थिक आय है।
राजनीतिक रसूख का हवाला देकर कार्रवाई नहीं कर पाने की मजबूरी पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताती है, वहीं मनोज पुलिस के लिए लाभ का धंधा भी बना हुआ है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मनोज ने हाल ही में किसी मित्तल से लगभग 50 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी है। जिसकी जांच सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग, आर्थिक अपराध ब्यूरो को करनी चाहिए। एजेंसियों को यह सवाल भी पूछना चाहिए कि आखिरकार ये आय कहां से हो रही है।