देश

national

छठ पर्व की व्यवस्थाओं में जुटा निगम का स्वास्थ्य अमला, विभिन्न घाटों की कराई गई सफाई

Friday, October 28, 2022

/ by Today Warta




कटनी। दिवाली पर्व के समाप्त होने के पश्चात निगम का स्वास्थ्य अमला अब छठ पर्व की व्यवस्थाओं में जुट गया है। महापौर  प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर रोजाना विभिन्न घाटों के आसपास एवं पहुंच मार्गो सहित नगर के विभिन्न स्थलों में विशेष सफाई का कार्य कराया जा रहा है।शुक्रवार प्रातः कालीन सफाई के दौरान नगर के विभिन्न घाटों वार्ड क्रमांक 6 स्थित मसुरहा घाट, वार्ड क्रमांक 10 स्थित मोहन घाट की सीढियों एवं पहुच मार्ग की सफाई कराई जाकर जे.सी.बी मशीन द्वारा सीढ़ियों की मिट्टी के उठाव का कार्य, वार्ड क्रमांक 20 स्थित बजरंग घाट, वार्ड क्रमांक 21 स्थित बाबा घाट तथा घाट के आसपास के स्थलों की सफाई कार्य कराया गया। छपरवाह घाट में कपड़े की नेट के माध्यम से नदी के पानी की पत्तियों की सफाई के साथ ही वार्ड क्रमांक 17 स्थित राम कथा स्थल पर ब्रह्मकुमारी आश्रम से लेकर गौर मार्ग तक सफाई उपरांत चूनें की लाइनिंग, वार्ड क्रमांक 37 रंगनाथ मंदिर के पीछे जे.सी.बी मशीन से सफाई का कार्य कराया गया। नगर के अन्य विभिन्न स्थलों पहरूआ गल्ला मंडी गेट, कुठला मुख्य मार्ग, बस स्टैंड परिसर, नदीपार मुख्य मार्ग एवं डिवाइडर, ऑडिटोरियम परिसर, चांडक चौक, आजाद चौक मुख्य मार्ग, घंटाघर मार्ग, स्टेट बैंक तिराहा, फॉरेस्टर प्लेग्राउंड, वार्ड क्रमांक 23 जैन मंदिर बताशा गली, खिरहनी फाटक मुख्य मार्ग एवं ओव्हर ब्रिज के नीचे का मार्ग, शिवाजी वार्ड मेन रोड, मिशन चौक, अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, भट्टा मोहल्ला, बरगवां मुख्य मार्ग एवं डिवाइडर, कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सहित उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया।  नाले नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्रमांक 09 स्थित गौर गली, वार्ड क्रमांक 23 दैनिक मध्यप्रदेश गली, वार्ड क्रमांक 32 विवेकानंद चौक के पीछे एवं अन्य स्थलों की नालियों, वार्ड क्रमांक 10 नई बस्ती बालक मंडी बस्ती के पास एवं राजू चाट वाले के घर के पास सहित नगर के अन्य स्थलों में अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'