देवास। जिले के भोरासा के ग्राम महुडी में अज्ञात कारणों से टाटा नैनो गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने से गाड़ी में बैठे महिला और पुरुष बुरी तरह झुलस गए. हादसे के दौरान व्यक्ति जैसे तैसे बाहर निकल गया, लेकिन महिला कार में ही फंसी रही, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. राहगिरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार में बैठी महिला तब तक जल चुकी थी।