देश

national

मप्र.स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व

Friday, October 28, 2022

/ by Today Warta





कटनी ।- शासन निर्देशानुसार म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर से 07 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला कटनी के आदेशानुसार व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौंपे गए है।  निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 03 नवम्बर एवं 07 नवम्बर 2022 को आयोजित कार्यक्रमों हेतु उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम की चैक लिस्ट तैयार करने का दायित्व प्रदान करते हुए निगम की शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौपे है। स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2022 को प्रातः 7 बजे जन अभियान परिषद से समन्वय बनाकर प्रभात फेरी में आयोजन में सहयोग एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु स.रा.अधि. जागेश्वर प्रसाद पाठक, सुपरवाइजर गणेश प्रसाद बिचपुरिया सहित राजस्व शाखा के तीन अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किए गए है। बस स्टैंड ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्र एवं अन्य लाभ वितरण से संबंधित कार्यवाही हेतु उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, प्र.कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय तथा सिटी मिशन मैनेजर यश रजक को दायित्व सौपे गए है।  निगमायुक्त श्री धाकरे नें स्थापना दिवस के अवसर पर 01, 03 एवं 07 नवंबर को आयोजित कार्यक्रमों की मंचीय व्यवस्था, व्यापक प्रचार प्रसार, बैठक व्यवस्था, दीप प्रज्जवलन व्यवस्था, पहुंच मार्गो की सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, स्टॉल लगाकर शुद्ध पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं पहुंच मार्गो अस्थाई अतिक्रमण हटानें, माननीय जनप्रतिनिधयों, प्रबुद्ध नागरिको हितग्राहियों इत्यादि को आमंत्रित करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में 03 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान शामियाना, माईक, बैठक व्यवस्था, फूल माला, दीप प्रज्ज्वलन हेतु आवश्यक सामग्री, बैनर, फ्लेक्स, रंगोली सामग्री, रंगोली केन्द्रित गतिविधियों को संचालित करने, फायर ब्रिगेड वाहन मय स्टाफ के उपलब्ध कराने, नगरीय सीमान्तर्गत ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजार स्थलों की साफ सफाई  सहित समाज के किसी भी क्षेत्र में विशेष, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने हेतु सूची तैयार कर आमंत्रित करने का दायित्व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को सौंपा जाकर निर्धारित समय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'