देश

national

अंधविश्वास में दोस्त की निर्मम हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Saturday, October 8, 2022

/ by Today Warta



बालाघाट। जिले के लामता थाना के तहत भालेवाड़ा में एक माह पहले एक सितंबर को सड़क किनारे 20 से 22 साल के युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव की शिनाख्त आदित्य उइके निवासी भालेवाड़ा के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर मामले की जांच की. परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका : जब पुलिस ने आदित्य के परिजनों के बयान लिए तो उन्होंने बताया कि आदित्य घटना के एक दिन पहले अपने दोस्त अजय उइके के साथ रात में घूमते दिखा था. परिजनों द्वारा लामता थाने में शंका जाहिर करते हुए अजय उइके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं आदित्य की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटी हुई पाई गई. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एक महीने बाद इस अंधे कत्ल में अजय उइके सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

अंधविश्वास में घिरा था युवक : इस मामले में जब पुलिस ने अजय उइके को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ साजिश रचकर हत्या करना कबूल किया. वहीं हत्या का कारण जानकर सब हैरान रह गए. आरोपी ने आदित्य की हत्या के पीछे पैसों की बारिश होने का कारण बताया. आरोपी ने बताया कि उन्हें किसी ने बताया था कि जिस गमछे से आदित्य की हत्या की जाएगी, उसमे नारियल बांधकर पूजा करने से पैसों की बारिश होगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'