देश

national

भयानक हादसा: अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंदा, 3 लोगों की मौत

Saturday, October 8, 2022

/ by Today Warta



नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया बनखेड़ी रोड पर भयानक हादसा हो गया. बरेठा दादा के पास मालवाहक अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बनखेड़ी और पिपरिया थाने के पूर्व में पदस्थ रहे टीआई उमेद सिंह राजपूत भी शामिल है. वर्तमान में वे पीटीएस में पदस्थ थे. 

जाने पूरा घटनाक्रमः 

मिली जानकारी के अनुसार यह पिपरिया बनखेड़ी के बीच की घटना है. जहां एक माला वाहक वाहन ने मोटर साइकिल चालक को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दुर्घटना में पिपरिया टीआई प्रभारी रहे उमेद सिंह राजपूत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे मृतक कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया थे. वह पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ थे. 

टक्कर मारकर ड्राइवर फरारः 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अनियंत्रित वाहन बहुत तेजी से बनखेड़ी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रामपुर के पास बरेठा बाबा के नजदीक अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर उछाल दिया. दुर्घटना में दिनेश अहिरवार, साहिल अहिरवार और धनवंती बाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घटना के समय पिपरिया शहर में 108 एंबुलेंस मौजूद नहीं थी. जिसके कारण घायलों को पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टक्कर मारने के बाद वाहन का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के इलाके में भी ड्राइवर की तलाश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'