पन्ना। विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्र प्रत्याशी समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी ने कहा कि विगत दिनों 10 अक्टूबर 2022 को सुबह सलेहा थाना क्षेत्र के लमकुश ग्राम के उत्तर दिशा में नाले के पास अनुसूचित जाति के एक लड़का एक लड़की की गला रेत कर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जो की लड़का लड़की इटवां ग्राम के बताये गये है।यह दोनों किशोर बच्चे सबेरे पैदल तिमाही परीक्षा देने जा रहे थे जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। में इस घटना की घोर निंदा करता हूं और पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधी कोई भी हो किसी भी समाज से हो अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ,ताकि हमारे पन्ना जिले में इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी ने कहा कि घटना के लगभग 1 सप्ताह से अधिक समय गुजर गया है , मगर आज दिनांक तक अपराधियों की गिरफ्तारी न होने के कारण क्षेत्र के उन बच्चों के माता-पिता में चिंता व्याप्त हो गई है जिनके बच्चे गांव से पांच 7 किलो मीटर दूर तक पैदल पढ़ने के लिए जाते हैं और देर शाम तक घर वापस लौटते हैं। यदि आरोपियों की समय पर गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसको लेकर पन्ना जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी।

Today Warta