देश

national

चंबल में खूंखार डकैत केशव व गुड्डा गुर्जर का खौफ

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



सड़क निर्माण कंपनी ने दो-दो हाथ करने की ऐसे की प्लानिंग

मुरैना। जिले में एक लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर और 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग लगातार सक्रिय है. दोनों डकैतों की गैंग टेरर टैक्स, मारपीट, लूटपाट और जबरन नाबालिग युवती से शादी के लिए धमकाने जैसी घटनाएं को अंजाम दे रही हैं. दोनों गैंग पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और डकैती जैसे दर्जनभर मामले दर्ज हैं. डकैत केशव गुर्जर एमपी के साथ-साथ राजस्थान में भी सक्रिय है. डकैतों से परेशान होकर सड़क का काम करने वाली राज कॉर्पोरेशन कंपनी ने सुरक्षा के लिए निजी गार्ड तैनात किए हैं.

डकैतों की गैंग पहाड़गढ़ के बीहड़ों में सक्रिय : 

इन गार्डों का कहना है कि डकैत गुड्डा गुर्जर और केशव गुर्जर की गैंग पहाड़गढ़ के बीहड़ों में सक्रिय है. इसलिए सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदारों ने तैनात किया है. वह मजदूरों के साथ ही सड़क निर्माण करने वाले मैनेजर और कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात हैं. प्राइवेट गार्डों ने बताया कि गुड्डा गुर्जर का आतंक इस समय पहाड़गढ़ इलाके के आदिवासी परिवारों पर भी मंडरा रहा है. निजी सुरक्षा गार्ड रघुनाथ सिंह सिकरवार व गोविंद सिंह सेंगर सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं.

पुलिस ये कहना है : 

वहीं कंपनी के मैनेजर अजय यादव के अनुसार उन्होंने पहाड़गढ़ और कैलारस पुलिस को डकैतों की शिकायत की. उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए मजबूरी में उन्होंने यह प्राइवेट सिक्योरिटी के लिए चार गनमैन मजदूर और कंपनी में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए लगा रखे हैं. पहाड़गढ़ इलाके में डकैत गुड्डा गुर्जर ने सड़क निर्माण कंपनी वाली मैनेजर और मजदूरों को धमकी देकर टेरा टैक्स मांगा और काम बंद करने की धमकी दी है. वहीं, थाना प्रभारी पहाड़गढ़ धर्मेंद्र गौर का कहना है कि अभी तक कोई ऐसी सूचना नहीं आई है. पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा करती है. पालगढ़ क्षेत्र में डकैतों की पुलिस सर्चिंग कर रही है. जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी होगी.

चंबल में डकैतों को खौफ : 

बता दें कि इस समय चंबल में दोनों इनामी डकैतों की गैंग ने मुरैना जिले की पुलिस की नाक में दम कर दिया है. हालात यह है कि मुरैना पुलिस ने कई बार इन डकैतों की गैंग और इनके मुखिया को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाते हैं. इसके साथ ही ये दोनों इतनी शातिर बदमाश भी हैं. पुलिस जब तक इनको पकड़ने का प्लान बनाती है, तब तक गायब हो जाते हैं. खास बात यह है कि पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल होने के कारण ये डकैत लगातार चंबल के बीहड़ों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'