खंडवा। महिला की हत्या की घटना ग्राम ग्राम खारीमाल में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि की है. खालवा विकासखंड के आदिवासी अंचल खारीमाल में 35 वर्षीय सुंदरीबाई पत्नी मंशाराम जमरे की हत्या पुराने प्रेमी और रिश्तेदार आरोपी हजारिया ने की. महिला सुंदरीबाई के तीन बच्चे हैं. बताया जाता है कि पहले सुंदरीबाई से हजरिया शादी करना चाहता था. लेकिन सुंदरीबाई की शादी हजारिया के साले मंशाराम से हो गई थी. तभी से हजरिया रंजिश रख रहा था. रात में घर में घुसकर हमला : सोमवार रात मंशाराम जमरे एक रिश्तेदार के यहां दसवें के कार्यक्रम में गया था. घर पर उसके माता-पिता, पत्नी सुंदरीबाई और बच्चे थे. रात 12 बजे के लगभग सुंदरीबाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में अलग कमरे में सो रही बेटी राधा और बेटा भारत नींद से जाग गए. राधा ने खटिया से उठकर देखा तो गांव में रहने वाला फूफा हजरिया मम्मी के पेट में चाकू मारकर वहां से भाग रहा था।
पुलिस ने केस दर्ज किया : बच्ची ने बताया कि दादी हरलीबाई ने पिता को बुलाने का कहा तो रिश्तेदार गेंदी के साथ रायसिंग के घर जाकर पिता को घटना की जानकारी दी. वे ग्रामीणों के साथ घर पहुंचे तो मम्मी की सांसे थम चुकी थीं. मेरे काका सायमल द्वारा डायल 100 को सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. हमला हजरिया द्वारा किए जाने की शिकायत रात तीन बजे पिता के साथ खालवा थाने पहुंच कर दर्ज करवाई गई।