नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के किए जा रहे दो शिफ्ट में प्रयास
कटनी। नगर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने के उद्देश्य से महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र स्थित रहवासी एवं व्यवसायिक स्थलों के मुख्य एवं अन्य मार्गो, नाले-नालियों, डस्टबिन एवं डिवाइडर की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार प्रातः जन सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविर स्थलों धन्ती बाई स्कूल परिसर, कनकने स्कूल परिसर सहित पुरवार स्कूल सिविल लाईन प्रांगण की सफाई कराई जाकर चूने की लाईनिंग के कार्य सहित झुरही स्थित जैन मंदिर प्रांगण की साफ सफाई का कार्य कराया गया। नगर के अन्य स्थलों की सफाई व्यवस्था के तहत नगर के मुख्य मार्गो स्टेशन रोड से मिशन चौक, झंडा बाजार, चौपाटी फूल मंडी, हॉकर्स जोन, फॉरेस्ट प्लेग्राउंड, नई बस्ती, बस स्टैंड परिसर, आजाद चौक, नदीपार मुख्य मार्ग एवं डिवाइडर, प्रजापति मोहल्ला काली मंदिर के पास, पन्ना मोड, कुठला, चांडक चौक, खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज के ऊपर एवं नीचे, दुर्गा चौक तक, गायत्री नगर, वार्ड क्र. 20 ग्रीन कॉलोनी, वार्ड क्र. 27 मुख्य मार्ग एवं डॉ विकास गुप्ता से आनंद विहार कॉलोनी तक, वार्ड क्र. 35 के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्र. 39 गीता भवन के पास एवं झिंझरी स्थित शहीद स्मारक के पास झाड़ियों की कटाई एवं सफाई, वार्ड क्र. 45 के विभिन्न स्थलों में सफाई एवं का कार्य कराया गया। नगर के विभिन्न स्थलों के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 3 शंकरगढ़ बस्ती की नालियों, वार्ड क्र. 4 पन्ना मोड गली नंबर 4, वार्ड क्र. 8 रावत गली, वार्ड क्र. 10 नई बस्ती बंगाली गली की नालियों, वार्ड क्र. 23 पोस्ट ऑफिस गली के सामने सहित अन्य स्थलों के नाले नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।