देश

national

शर्मसार: तिरपाल लगाकर मृतक का किया गया अंतिम संस्कार

Saturday, October 8, 2022

/ by Today Warta



श्योपुर। सरकार द्वारा तमाम योजनाएं भले चलाई जा रही हैं, लेकिन श्योपुर जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जहां आज भी विकास पहुंचने के लिए भटक रहा है. यहां के लोग इस आस में दरकार लगाए बैठे हैं कि इलाके की तस्वीरें बदलेंगी लेकिन फिलहाल इन बातों को दरकिनार कर एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो शर्मसार कर देने वाली है. वीडियो विजयपुर जनपद इलाके का है, जिसमें देखा जा सकता है कि, महिला का देहांत हो जाने के बाद मुक्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. मुक्तिधाम में टीन सेड ना होने के चलते बारिश के बीच तिरपाल लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि राज्य सरकार हर पंचायत में मुक्तिधाम बनवाने के लिए बजट जारी करती है, इसके बाद भी लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार को लिए बारिश में इस तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है.

तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार: घटना विजयपुर के पार्वती बड़ौदा की है, यहां शांतिधाम तक जाने के लिए दलदल से गुजरना पड़ता है. इसी बीच एक वृद्ध महिला का निधन हो गया, जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शान्तिधाम ले जा रहे थे. जहां शांतिधाम में टीन शेड नहीं होने के कारण परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया.व्यवस्था में सुधार की बातें हवा-हवाई: आपको बता दें कि, जिले का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले महीने भी ऐसा ही मामला इकलोद गांव से सामने आया था, जहां अधिकारियों ने तो व्यवस्था में सुधार किए जाने की बात की थी, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिला और जनपद अधिकारियों के साथ इलाके जनप्रतिनिधि जनता के प्रति कितने गंभीर हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'