देश

national

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें पार्षदों एवं अधिकारी कर्मचारी के साथ किया कटाये घाट मेला स्थल का निरीक्षण

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta






कटनी। आगामी दिनांक 08 नवंबर से आयोजित होने वाले श्री बजरंग कटाये घाट मेले का आयोजन व्यवस्थित एवं भव्य रूप से आयोजित कराने हेतु निगम प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी श्रंखला में शनिवार प्रातः महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कटाये घाट मेला स्थल, मंदिर परिसर तथा सुरम्य पार्क का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

रीक्षण के दौरान उपस्थित जनों द्वारा मेले मे लगने वाली दुकानों के लेआउट स्थल, झूले एवं लगने वाली अन्य दुकानों के स्थलों, मंच, दर्शक दीर्घा, वाहन स्टैंड स्थल सहित अन्य स्थलों का निर्धारण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित आवश्यक समस्त व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।  निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से घाट पहुंच मार्ग में रेलिंग की व्यवस्था कराने, घाट के उस पार जानें हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने तथा नदी की सीढ़ियों के पास रस्सी लगाने के साथ ही घाट पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। मंदिर पहुंचकर प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त कर मूर्ति स्थापना स्थल का जायजा लिया। मंच के निरीक्षण के दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा मंच के चारों ओर की झाडियों की सफाई कराते हुए बैठक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।   निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मेले के पूर्व कटाये घाट परिसर की रंगाई पुताई, चूनें की लाईनिंग, साफ-सफाई, टैंकर के माध्यम से शुद्ध जल की व्यवस्था, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, बैठक एवं पंडाल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।  उपस्थित जनों द्वारा सुरम्य पार्क का निरीक्षण किया जाकर पार्क के समस्त फाउंटेन, झरना आदि चालू स्थिति मे रखने तथा पार्क की अन्य समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश पार्क अधिकारी को दिए गए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, सीमा श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी, सुभाष साहू, पूर्व पार्षद अनिरूद्ध नारायण सोनी, राजू माखीजा, समाजसेवी संजीव सूरी, राजू शर्मा, सनद परौहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, पवन श्रीवास्तव, अश्वनी पाण्डेय, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, नागेन्द्र पटेल सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'