देश

national

तीन दिन प्रमुख बाजारों में नहीं जा सकेंगे ई-रिक्शा

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



200 यातायात पुलिसकर्मी तैनात

प्रयागराज। धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों जबर्दस्त भीड़ रही। प्रमुख बाजारों में आज संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है, ताकि आने-जाने और खरीदारी करने वाले लोगों को असुविधा न हो। इसी के मद्देनजर प्रमुख बाजारों में ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि भीड़ बढ़ी तो चार पहिया वाहनों को बाजारों में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। यातायात पुलिस की मदद के लिए होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। करीब 200 यातायात पुलिसकर्मी यातायात इंतजाम संभालेंगे।– शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर, हॉट स्टफ चौराहा, पत्थर गिरजाघर और एनवाई रोड से सुभाष चौराहे जाने वाले मार्ग पर ई-रिक्शा पर रोक है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'