महबूबा तेरे इश्क को रुसवा नहीं किया सहते रहे हम - कवि श्री दावर रजा
कटनी । श्री बजरंग कटाए घाट मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम अंतर्गत विगत संध्या महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी निगमायुक्त सत्येन्द्र सिह धाकरे की उपस्थिति में सुश्री काव्या मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व मंचासीन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं नगर में पधारे कवियों का निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत किया गया। कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवियों लखनऊ से श्री दावर रजा, ओरछा से सुमित मिश्रा, जबलपुर से मनीष तिवारी, जालौन से सुश्री नीलम कश्यप, साड़ नरसिंहपुरी गुरू सक्सेना, सुश्री काव्या मिश्रा एवं कटनी से मनोहर मनोज द्वारा एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति दी जाकर दर्शकों को मंत्रमुग्घ कर दिया। लखनऊ से पधारे श्री दावर रजा द्वारा ‘‘महबूबा तेरे इश्क को रूसवा नहीं किया सहते रहे हम‘‘ तथा ‘‘रंगों के बीच गाओ कविता कविता होली बन जाती है मॉ का स्वर मिल जाये तो कविता लोरी बन जाती है‘‘ कविता पेश की गई। सुश्री नीलम कश्यप द्वारा हर ‘‘दिन होली ईद यहां पर हर दिन यहां दिवाली हो जिसकी झोली खाली - खाली सब खुशियों से भर दे मां ‘‘ सहित श्रृंगार रस की कविता का पाठ किया गया। कवि सम्मेलन में उपस्थित अन्य कवियों सर्व श्री मनीष तिवारी, सांड नरसिंह पुरी गुरु सक्सेना, मनोहर मनोज द्वारा भी एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति दी गई। कवि सम्मेलन का सफल संचालन ओरछा से पघारे कवि श्री सुमित मिश्रा द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन के दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री संतोष शुक्ला, अवकाश जायसवाल, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद सर्व श्री सुरेन्द्र गुप्ता, सुभाष साहू, गोविंद चावला, ईश्वर बहरानी, शकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, सीमा श्रीवास्तव सहित नगर के अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संजीव सूरी, संजय नाकरा, नरेश अग्रवाल सहित भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
मेले के दौरान विगत दिवस आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
श्री बजरंग कटाये घाट मेले में विगत दिवस आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित एकल प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जा चुके है। सांस्कृति कार्यक्रम संयोजक सुश्री राजेन्द्र कौर लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि एकल गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत वर्ग अ में डी.ए.व्ही स्कूल की छात्रा नन्दनी विश्वकर्मा नें प्रथम तथा वैष्णवी विश्वकर्मा नें तृतीय स्थान अर्जित किया जबकि द्वितीय स्थान पर डी.पी.एस स्कूल की आर्या चन्द्रा नें अर्जित किया। वर्ग ब मे प्रथम स्थान पर जे.पी.डी.ए.वी के नैतिक सोनी, द्वितीय स्थान पर जे.पी.वी के सिंधियां चौरसिया, तृतीय स्थान डी.पी.एस की आशुतोष चंदा ने अर्जित किया। वर्ग स के प्रतिभागियों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर डी.पी.एस स्कूल के कार्तिकेय शुक्ला, द्वितीय स्थान पर जे.पी.वी डी.ए.वी की श्रेया एवं तृतीय स्थान डायमंड स्कूल के सजल असाटी नें अर्जित किया।