देश

national

दमोह में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत से लगी आग, दो की मौत

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



दमोह। जिले के हटा थाना अंतर्गत ग्राम कंजरा के समीप गुरुवार की देर रात एक बोलेरो और बाइक की टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लग गई। बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हटा थाना अंतर्गत दमोह हटा मार्ग पर ग्राम कंजरा तिराहे के पास हटा से बाइक पर वार दो युवक दमोह की ओर जा रहे थे। वहीं दमोह की ओर से जा रही बोलेरो से बाइक सवार टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई। बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए हटा से पुलिस को फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। मृतक ग्राम सुनवानी ग्राम के पटेल परिवार के बताए जा रहे हैं हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'