भोपाल। मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी रहे पुरुषोत्तम शर्मा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार की याचिका खारिज किए जाने के बाद IPS शर्मा की बहाली का रास्त साफ हो गया है. पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें दो साल पहले निलंबित कर दिया था. पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद खुद शर्मा के बेटे ने प्रदेश सरकार से पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.