देश

national

गरीबों के हक में कोटेदार डाल रहे डाका कोटेदार के शुभ चिंतक बने खाद्य निरीक्षक राजीव पांडेय

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



\सतना/जैतवारा। जहा एक ओर मध्य प्रदेश सरकार गरीबों की हितैषी बनी हुई है वही सतना जिले के जैतवारा में कोटेदारों द्वारा गरीबो के हक में मिलने वाला राशन खुलेआम राजीव पांडेय वा कोटेदारों द्वारा बंदरबाट किया जा रहा है जैतवारा के अधिकाश राशन दुकानों में आज पिछले पांच (5) महीने से केवल चावल दिया जा रहा है और जब  गरीब जनता राशन दुकानदारों से गेहूं ना मिलने का कारण पूछते है तो राशन दुकानदारों द्वारा उपर से ना आने की बात कही जा रही है सवाल यह उठता है की जब ऊपर से गेहूं नही आ रहा है तो फिर राशन दुकानदारों दि गई पर्ची में गेहूं क्यों चढ़ाया जा रहा है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार बताया गया की बाजार में चावल का रेट 14 रुपिया है और गेहूं का रेट 25 रुपिया है इस कारण से अधिकाश राशन दुकान वाले गेहूं ना देके चावल दे रहे है और उन गरीबों को मिलने वाला गेहूं बाजार में बेच दिया जा रहा है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'