गिरार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
नवयुवक इंदिरा चैराहे पर खोले सैलून की दुकान से करता था परिवार का भरण- पोषण
मड़ावरा/ललितपुर। आज सुबह एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब परिजन घर अंदर गए तो उन्हें अपना बेटा फांसी के फंदे पर झूलता मिला ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना गिरार कस्बे में ही एक नवयुवक संतोष पुत्र जम्मू सेन उम्र 22 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में मियारी पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपने प्राण त्याग दिए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक गिरार राजकुमार वर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। वही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक संतोष ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपने प्राणों को त्याग दिया उसका अभी तक पता नही चल सका है एवं मृतक के परिजनों से गहन पूछताछ की गई है, पुलिस प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से जांच कर रही है शीघ्र ही मृतक द्वारा किन कारणों से फांसी को चुना गया है उसका खुलासा किया जाएगा।
मृतक संतोष था शराब का आदी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संतोष सेन कुछ समय पूर्व से शराब का आदी हो गया था,शराब पीने की वजह पर हमेशा मानसिक तनाव में रहता था,जिसके चलते वह काफी तनाव में रहता था।
कस्बे में इंदिरा चौराहे पर करता था सैलून की दुकान संचालन
परिजनों ने बताया कि मृतक कस्बे में इंदिरा चौराहे पर सैलून की दुकान का संचालन करता था,शराब का आदी होने की वजह से उसका मन दुकान पर नही लगता था,वह दुकान को खुला छोड़कर ही गयाब हो जाता था।
चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी,पत्नी कुछ दिन पूर्व ही मायके गई थी
परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी,जिससे उसकी दो संताने है,पत्नी कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके गई थी,जैसे ही उसको मायके में सूचना मिली कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,वह बेसुध हो गई। पत्नी,बच्चे एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।