देश

national

राइजिंग लाइन से नल के अवैध संयोजनों से बढ़ रही समस्या

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

विभागीय कार्यवाही से कतरा रहे जिम्मेवार

टंकियों में नहीं भरेगा पानी तो बढ़ेगी पेयजल किल्लत

ललितपुर। जनपद मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति के लिए बनायी गयी विशालकाय टंकियों में ट्रीटमेंट प्लाण्ट से मोटरों के जरिए पानी भर दिया जाता है और सुबह होते ही यह पानी टंकियों से छोड़ दिया जाता है, जिससे पानी की आपूर्ति घर-घर की जाती है। लेकिन यह पेयजल आपूर्ति व्यवस्था निकट भविष्य में एक बड़ा संकट का रूप अख्तियार कर सकती है। क्योंकि विभाग द्वारा क्षेत्र में तैनात किये गये बाबूओं ने राइजिंग लाइन (जिस लाइन से टंकी में पानी पहुंचाया जाता है) से सैकड़ों की संख्या में नलों के अवैध तरीके से संयोजन दे रखे हैं। इस कारण टंकियां पूर्ण क्षमता से भर नहीं पाती है और पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ नहीं हो पाती। यह एक बड़ा कारण है कि लोगों को गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले से ही पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है।

गौरतलब है कि शहर के मध्य स्थित गोविन्द सागर बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए विशालकाय पाइपों के जरिए तालाबपुरा डोंडाघाट व वाटर वक्र्स में ट्रीटमेंट प्लाण्ट के लिए पानी पहुंचाया जाता है। ट्रीटमेंट प्लाण्ट से पानी साफ होकर पीने योग्य हो जाता है, जिसके बाद मोटरों को चलाकर पीने लायक बनाये गये पानी को पानी की विशाल कार्य टंकियों में पहुंचाया जाता है। इन टंकियों में आबादी के मुताबिक एक मानक होता है, जिसके अनुरूप टंकियों में पानी भरना होता है। लेकिन जिस पाइप लाइन से पानी टंकियों तक पहुंचाया जाता है, उन लाइनों में नेहरू महाविद्यालय के आसपास, पटेल नगर, शांतिनगर, गोविन्द नगर इत्यादि इलाकों के अलावा कई स्थानों पर अवैध तरीके से नलों के सैकड़ों अवैध संयोजन विभागीय कर्मियों ने दे रखे हैं। हैरत की बात तो यह है कि दिए गये इन संयोजनों का कोई रिकॉर्ड भी विभाग में मौजूद नहीं है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि अवैध नल संयोजनों के धारकों से प्रतिमाह इकजाही वसूल की जाती है, जो कि विभाग में रिकॉर्ड न होने के कारण जमा नहीं हो पाती है। इससे शासन को भी राजस्व का भारी नुकसान पहुंच रहा है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस मामले में विभागीय आलाधिकारी द्वारा कुछ लिपिकों को नोटिस जारी किये गये हैं। लेकिन मामले की जांच में जुटने के बजाये नलों के अवैध संयोजन करने वाले बाबूओं को बचने और रिकॉर्ड तैयार करने का समय दिया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'