देश

national

महिला चिकित्सक की शिकायत

Thursday, November 3, 2022

/ by Today Warta



कटनी। सरकारी महिला चिकित्सक की CMHO से शिकायत की गई है। उन पर प्रसव में लापरवाही को लेकर आरोप है। पीड़ित परिजनों ने बयान दर्ज कराए हैं दरअसल जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक लेडी डॉक्टर द्वारा एक गर्भवती महिला के इलाज में बरती गई लापरवाही एवं प्रसव के बाद नवजात बच्ची हुई तकलीफ को लेकर पीडि़त परिजनों ने आज सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। जानकारी के मुताबिक सीएमएचओ को दी गई शिकायत में शास्त्री कालोनी निवासी पंकज अवस्थी ने बताया कि मेरी पत्नी श्रीमती शिखा दिसम्बर-जनवरी में गर्भवती हुई थी। 15 मार्च 2022 को उसे चिकित्सकीय परामर्श हेतु शासकीय चिकित्सालय ले गया था, जहां इलाज कराया गया। उसी समय मुझे एक नर्स ने कहा कि लेडी डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक दिखाने के लिए कहा। वहां ले जाकर दिखाया। उनके निर्देश पर सोनोग्राफी कराई। रिपोर्ट के बाद डॉक्टर ने दवाईयां लिखी व उनके निर्देश पर निरंतर इलाज चलता रहा। उनके आदेश पर पुन: सोनोग्राफी कराई। रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से बच्चे का भविष्य संकट में है। शिकायत पर जांच शुरू हो गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'