इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पीथमपुर में नए औद्योगिक क्षेत्र के साथ 4 नई एमएसएमई इकाईयों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने एक जिला एक उत्पाद योजना का भी शुभारंभ किया। इसमें हर जिले के एक उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात करने के प्रयास किए जाएंगे। धार जिले के पीथमपुर में नए सेक्टर सात में देश में पहला महिला इंडस्ट्रीयल पार्क तैयार किया जाएगा। इसमें केवल महिला उद्यमियों को ही उद्योग के लिए जगह आवंटित की जाएगी। देश सहित दुनिया की कोई भी महिला उद्यमी आवेदन कर सकती है। दो हजार एकड़ में नया सेक्टर सात तैयार किया जा रहा है। सड़क, बिजली, ड्रेनेज, पानी जैसी सुविधाओं के लिए 550 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है। एक माह में पूरे क्षेत्र का विकास कार्य शुरू हो जाएगा। यह कार्य मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोशन की ओर से किया जा रहा है। यह पूरी जमीन खेती की थी। इसके लिए कार्पाेरेशन ने किसानों से जमीन अधिग्रहित की है। यह पहला ऐसा प्रोजक्ट है, जिसमें उद्योगों के लिए इतनी बड़ी जमीन किसानों से ली गई है। उद्योग लगने के बाद भी यह प्रयास किए जाएंगे कि महिलाओं को ही अधिक रोजगार दिया जाए।
'एक जिला एक उत्पाद' योजना का शुभारंभ
2000 एकड़ में बनेगा पार्क
50 एकड़ महिलाओं के लिए की गई आरक्षित
550 करोड़ के रुपये का टेंडर जारी किए सड़क, बिजली, ड्रेनेज, पानी जैसी सुविधाओं के लिए
1 महीने में विकास कार्य शुरू होंगे।
नौ आवेदन भी आ गए
दो हजार एकड़ के इस सेक्टर में 50 एकड़ जमीन महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित की गई है। इसमें सभी उद्योग महिलाओं के नाम पर ही होंगे। ऋण भी महिलाओं को ही दिया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर ही उद्योगों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। सब्सिडी और अन्य योजनाओं का लाभ स्टैंडर्ड प्रक्रिया द्वारा दिया जाएगा। अब तक इसके लिए करीब नौ आवेदन आ चुके हैं। इसमें आटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फार्मेसी सहित अन्य उद्योग शामिल हैं। इधर, मुख्यमंत्री ने नगर पालिका द्वारा किए गए 46 करोड़ के विकास कार्य व एमपीआइडीसी द्वारा किए गए करीब 1500 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण व शुभारंभ किया।
उत्पाद और उत्पादन की जानकारी देंगे 15 जिलों के लोग
'एक जिला एक उत्पाद" के तहत 15 जिलों के लोग पीथमपुर आएंगे। इसमें वे अपने उत्पाद और उत्पादन की जानकारी देंगे, ताकि उस उत्पाद को विदेशों में भी निर्यात किया जा सके। इसमें इंदौर का आलू, झाबुआ का कड़कनाथ, रतलाम की सेंव, नीमच के लहसुन, देवास का बेंबू, मालवा का संतरा सहित अन्य उत्पादों को निर्यात करने के लिए सभी विभाग समन्वय करेंगे। मुख्य रूप से मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन कार्य करेगा।
प्रदेशभर के युवाओं को मिलेगा रोजगार
इसके अलावा सेक्टर पांच और छह का लोकार्पण किया जाएगा। यह सेक्टर करीब 1500 करोड़ से अधिक खर्च कर तैयार किए गए हैं। साथ ही राज्य स्तरीय रोजगार सृजन मेले का भी आयोजन किया गया है। इसमें पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।
यह अलग इंडस्ट्रीयल पार्क होगा
50 एकड़ में देश का पहला यह अलग इंडस्ट्रीयल पार्क होगा, जिसमें केवल महिला उद्यमियों को ही जगह दी जाएगी। पहले आओ पहले पाओ की योजना की तहत ही अलाटमेंट दिया जाएगा।
-रोहन सक्सेना, एमडी, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पाेरेशन