सिहोर। यात्री बस और पेट्रोल टैंकर की आमने-सामने हुई टक्कर में बस में सवार यात्री घायल हो गए. घायलों में एक यात्री को गंभीर चोट आई है, जिसको होशंगाबाद रेफर किया गया है. अन्य यात्रियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. यात्री बस होशंगाबाद की तरफ से आ रही थी और रेहटी की तरफ जा रही थी. टैंकर होशंगाबाद की तरफ जा रहा था. इसी बीच सलकनपुर के पास इनकी टक्कर हो गई.