शिवपुरी। चंबल अंचल में 60 हजार के इनामी कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. ये डकैत ग्वालियर- चंबल अंचल की पुलिस के लिए नासूर बन गया है. उसके आतंक ने पुलिस की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है. पिछले कई महीनों से ग्वालियर चंबल अंचल की पुलिस गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए जोर लगा रही है, लेकिन हर बार यह डकैत पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग जाता है. गुड्डा की तलाश में पुलिस जंगलों में डेरा डाले हुए है. शिवपुरी पुलिस भी अलर्ट है. शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जंगलों में सर्चिंग जारी है.