देश

national

अजब गजब मध्यप्रदेश, RTI से मिली 9 हजार पेज की जानकारी, बैलगाड़ी से ढोल नगाड़ों के साथ कार्यालय पहुंचा आवेदक

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



शिवपुरी। आरटीआई द्वारा जानकारी मिलने पर आवेदक के चेहर पर खुशी की लहर दौड़ गई. वह जानकारी लेने के लिए ढोल नगाड़े के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर परिषद कार्यालय बैराड़ पहुंचे. यहां वह आरटीआई से मिली जानकारी के दस्तावेजों को गिनने के लिए अपने साथ 4 अन्य लोगों को भी साथ लेकर गए थे. जिन्हें पेज गिनने में लगभग दो घण्टे से भी अधिक का समय लग गया. इसके बाद सिर पर कागज का गट्ठा रखकर आरटीआई एक्टिविस्ट माखन धाकड़ बैलगाड़ी पर रखे और ढोल नगाड़ों के साथ अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गए. अब इस अजीब जश्न की चर्चा नगर में बनी हुई है. दरअसल, पीएम आवास, संबल योजना और निर्माण कार्य में भुगतान के साथ परिषद द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत खरीदी गई सामग्री की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन आरटीआई एक्टिविस्ट माखन धाकड़ को पहले तो जानकारी नहीं दी गई. अपील के लिए उन्हें ग्वालियर से भोपाल तक जाना पड़ा. अब जब जानकारी मिली तो करीब 9 हजार पेज की जानकारी के लिए उनसे 25 हजार रुपये जमा करवाए गए. इतने पैसे की व्यवस्था ना होने पर कर्ज लेकर वह पैसे जमा किए. इतने संघर्ष के बाद खाली जेब होने का दर्द तो था, लेकिन जानकारी मिलने की खुशी भी थी.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'