देश

national

हाइकोर्ट के निर्देश पर सागर पब्लिक स्कूल ने 118 बच्चों को लौटाई करीब 20.62 लाख रुपये की फीस

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



भोपाल। कोरोना काल में दो साल तक स्कूल बंद रहे आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कक्षाएं संचालित की गई।शासन ने निजी स्कूलों से सिर्फ शिक्षण शुल्क लेने के आदेश दिए, लेकिन सीबीएसई स्कूलों ने अभिभावकों से शिक्षण शुल्क के साथ अन्य शुल्क भी जोड़कर वसूलें। इसमें सागर पब्लिक स्कूल सबसे आगे रहा। स्कूल ने बच्चों से आनलाइन तैराकी और डांस आदि के बहाने पूरा शुल्क वसूला। इस संबंध में माय पैरेंट्स एसोसिएशन ने 21 महीने तक लड़ाई लड़ी।हाईकोर्ट के शिक्षण शुल्क ही लेने के आदेश के बाद भी सागर पब्लिक स्कूल ने अन्य कई प्रकार के शुल्क भी लिया।माय पैरेंट्स एसोसिएशन ने कोर्ट की अवमानना की याचिका लगाई और करीब 21 महीने की लड़ाई के बाद अभिभावकों की जीत हुई। माय पैरेंट्स एसोसिएशन ने 118 बच्चों की बढ़ी हुई फीस न केवल वापस ले ली। साथ ही न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर कोर्ट के सामने सागर पब्लिक स्कूल को झुकना पड़ा। सागर पब्लिक स्कूल की ओर से कोर्ट में जो जवाब पेश किया गया।उसमें स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए माफी मांगी। साथ ही 118 बच्चों की 20 लाख 62 हजार 430 बच्चों की फीस भी वापस लौटाने की बात कही है।

स्कूल में 20 हजार बच्चे, फीस लौटाई सिर्फ 118 की

राजधानी के रोहित नगर, साकेत नगर, रातीबड़, कटारा हिल्स और गांधीनगर अयोध्या बायपास में सागर पब्लिक स्कूल संचालित हो रहे हैं।इन सभी ब्रांचों में करीब 20 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। अभी स्कूल ने सिर्फ उन 118 बच्चों की फीस वापस की है जो माय पेरेंट्स एसोसिएशन में पंजीकृत अभिभावक हैं। अभी 19 हजार से ज्यादा बच्चों की फीस इसमें शामिल नहीं है।

अन्य अभिभावक भी कर सकते हैं शिकायत

माय पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता शैलेष बावा ने कहा कि न्यायालय का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। स्कूल के अन्य अभिभावक इस आदेश का हवाला देकर कोरोना काल में लिए गए संबंधित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी या लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त से कर सकते हैं। तब भी सुनवाई न हो तो वे न्यायालय में भी याचिका लगा सकते हैं।

फीस के संबंध में न्यायालय ने कोई आदेश दिया है।इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

सुधीर अग्रवाल,अध्यक्ष, सागर पब्लिक स्कूल

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'