देश

national

जसपुरा में 600 बाढ़ प्रभावित किसानों को बीज के मिनीकिट वितरित किया राज्यमंत्री ने

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



विमल सिंह

जसपुरा।आज शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जसपुरा ब्लॉक प्रागण में 600 बाढ़ प्रभावित किसानों को चना,मसूर,सरसों,अलसी के बीजों के मिनीकिटों का निःशुल्क वितरण किया।दलहन और तेलहन मिनीकिट वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बीज मिनीकिट बोने पर जोर डाला और अपनी उपज बढ़ाने पर जोर दिया गया।राज्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि सरकार किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील है। किसान नये उन्नत बीजों को बोकर अधिक उत्पादन ले सकते है। और अपनी आय दुगना कर सकते है।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश कुमार निषाद द्वारा प्रतिभाग किया। उपकृषि निदेशक विजय कुमार के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी,जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा बीजों पर अनुदान और प्रमाणित बीजो के बारें में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन बीर बहादुर सिहं एडीओ कृषि जसपुरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आनन्द स्वरूप द्विवेदी,राकेश बाजपेयी,राज बहादुर सिंह,राजू साहू सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'