राकेश केसरी
कौशाम्बी- चरवा थाना क्षेत्र के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन कि चपेट में आने से दर पर ही मौत हो गयी हैं l जानकारी के अनुसार कोखराज थाना अंतर्गत ग्रामसभा भीखमपुर सरवा बरवा गांव का लौलीन सरोज (19),पुत्र रामभवन जो कि कुछ ही दिन बाद सऊदी अरब जाने वाला था उसे किसी काम से उस पार सहज जन सेवा केंद्र जा रहा था तभी निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर नया निर्माण कार्य चल रहा था अचानक उसकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी दर पर ही मौत हो गई है स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l