देश

national

विद्युत विभाग की उदासीनता: ट्रांसफॉर्मर ना बदले जाने से सूख गई किसानों की फसल

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। विद्युत विभाग की उदासीनता से महीनों बीत जाने के बाद खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है जिससे किसानों की धान की फसल सूख गयी है कई बार अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलने की सूचना दिए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी किसानों की समस्या पर गंभीर नहीं हुए हैं जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है  जानकारी के मुताबिक मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोनवारा मजरा बेरौचा में महीनो पूर्व खराब हो चुका ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है बिजली विभाग के ठेकेदार संजय तिवारी की बड़ी लापरवाही से बिना पानी के कई बीघे धान की फसल खराब हो गई है कंप्लेन no pu22102200497  कंजूमर नो 1912 में दर्ज कराए जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदलने में अधिकारी सक्रिय नहीं हुए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'