कोर्ट से ली थी गर्भपात की अनुमति
ग्वालियरI हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कथित दुष्कर्म के मामले में युवक को झूठा फंसाने तथ्य छुपाकर कोर्ट से भ्रूणहत्या की अनुमति लेने के साथ ही बार-बार बयान बदलने के मामले में दोषी पाते हुए युवती उसके पिता और भाई को 6 महीने के कारावास की सजा से दंडित किया है. दतिया के सत्र न्यायालय में सुनवाई के दौरान लगातार गैरहाजिर रहने पर भी कोर्ट ने तीनों को अवमानना का दोषी माना हैI

Today Warta