मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले। अगवानपुर प्राइमरी स्कूल पहुंचे डीएम ने बच्चों के बीच खूब वक्त बिताया। चॉक लेकर डीएम ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ाने लगे। डीएम की क्लास में मैथ्स में तो बच्चे बाजी मार गए, लेकिन जीके में गच्चा खा गए। डीएम ने बच्चों से पूछा, "आपने योगी जी को देखा है..टीवी पर देखा तो जरूर होगा।" क्लास के सभी बच्चों ने हां में जवाब दिया। इसके बाद डीएम ने बच्चों से योगी जी का पूरा नाम पूछा तो बच्चे नहीं बता सके। किसी बच्चे ने कहा रामनाथ कोविंद तो किसी ने कुछ और जवाब दिया। डीएम ने बच्चों को करेक्ट किया और फिर उनसे प्रधानमंत्री का नाम पूछा। डीएम के सवाल करते ही पूरी क्लास एक स्वर में बोले - मोदी जी। डीएम ने पीएम का पूरा नाम बताने को कहा था तो क्लास से आवाज आई मोदी आदित्यनाथ जी। डीएम ने गणित के सवालों से अपनी क्लास शुरू की और बच्चों को जीके का टूर कराते हुए व्यावहारिक ज्ञान तक ले गए। उन्होंने बच्चों को सीख दी कि रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें, नाखून काटने से लेकर बाल दुरुस्त रखने तक की सीख डीएम बच्चों को दे गए। उन्होंने बच्चों को व्यक्तिगत सफाई से लेकर अपने स्कूल और घर में अपने आसपास स्वच्छता के महत्व को समझाया। टीचर्स को भी निर्देश दिए कि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित रखने के बजाए उनके सर्वांगीण विकास पर फोकस करें।