Showing posts with label uttar pradesh. Show all posts
Showing posts with label uttar pradesh. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

आईआईएमसी एलुमनी मीट कनेक्शन्स लखनऊ में संपन्न

No comments

Monday, April 15, 2024

 


लखनऊ.आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने शनिवार की शाम सालाना जलसा कनेक्शन्स लखनऊ का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई के बाद पूरे यूपी में अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा दे रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए।कर्यक्रम में इमका कनेक्शन्स 2024 की स्मारिका का विमोचन किया गया। समारोह में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के शिव कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।चै प्टर के अध्यक्ष मणेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष यूपी चैप्टर को दिल्ली में आयोजित ग्लोबल मीट में कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। समारोह को एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा, आजीवन सदस्य प्रभाष झा, सायरा नईम, कमलेश राठौर, तरुण निशांत, पंचानन मिश्रा, प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह, राशि लाल, रीतेश वर्मा समेत अन्य लोगों से संबोधित किया.

गर्भवती को मिलेगी निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच की सुविधा

No comments

Thursday, April 27, 2023



मोहम्मद जमाल

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जुड़े आठ  निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र 

इन सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ई-रूपी वाउचर से आसान होगी भुगतान प्रक्रिया

उन्नाव,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पी0एम0एस0एम0ए0) दिवस  और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे0एस0एस0के0)  के तहत जिले के आठ  निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूचीबद्ध कर लिया गया है जहां गर्भवती अल्ट्रासाउंड जांच का  लाभ उठा सकेंगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत जिस गर्भवती को अल्ट्रासाउंड कराने की लिखित सलाह दी जाएगी उन्हे ई-रूपी वाउचर स्कीम के तहत अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल सकेगी। यह ई-वाउचर एक माह के लिए वैध रहेगा | गर्भवती सूचीबद्ध किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर जांच करा सकती है | सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर ई-रूपी बाउचर के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आसान होगी, इस प्रक्रिया में लाभार्थियों को किसी तरह के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी । डीपीएम इंतिज़ार अहमद सिद्दीकी  ने बताया कि लाभार्थी का विवरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के  ई-रुपी वाउचर साइट  पर अपलोड किया जाएगा | अपलोड होने के बाद ई- रूपी वाउचर जेनेरेट होकर लाभार्थी के मोबाइल पर पहुँच जाएगा एवं लाभार्थी को एक संदेश भी प्राप्त होगा | लाभार्थी इस ई-रूपी वाउचर के साथ नजदीकी सेवा प्रदाता अल्ट्रा साउंड केंद्र पर जाएगा | अल्ट्रासाउंड होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा | ओटीपी को सेवा प्रदाता को देने के बाद अल्ट्रासाउंड की मानक धनराशि सेवा प्रदाता के खाते में स्वतः हस्तांतरित हो जाएगी | जनपदीय डाटा प्रबंधक सुधांश शेखर ने बताया कि ई-रूपी वाउचर एक प्रकार का क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करते ही रुपये एक खाते से दूसरे खाते में पहुंच जाते हैं। यह एक प्रीपेड वाउचर की तरह है।  लाभार्थी के मोबाइल पर यह क्यूआर कोड  पीएचसी या सीएचसी (जहां से डाक्टर ने महिला को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी होगी) से दिया जाएगा। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सेंटर को भुगतान प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि  प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए दिवस  सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्रत्येक माह की एक, 16 एवम 24 तारीख को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर  अल्ट्रासाउंड की सेवा मिलने लगेगी।

यहाँ मिलेगी मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा –

आशा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दरोगाबाग |

उन्नाव मेडिकल सेंटर, कब्जाखेड़ा |

वैष्णवी डायगनोस्टिक सेंटर, नवाबगंज | 

डीके डायगनोस्टिक सेंटर, हसनगंज |

श्याम डायगनोस्टिक सेंटर, हसनगंज |

माँ डायगनोस्टिक सेंटर, बांगरमऊ  |

नगर निकाय चुनाव 2023: नोट खर्च में आगे हैं सियासत के दबंग

No comments



राकेश केशरी 

कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव 2023 में बाजी मारने के लिए सियासत के दबंग सभी दांव आजमा रहे हैं। क्षेत्र में पानी की तरह रुपये बह रहे हैं। आयोग ने भले ही अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्यासियो के लिये खर्च सीमा तय कर दी हो,लेकिन तमाम सियासत के दबंग तू डाल.डाल तो मैं पात.पात की तर्ज पर प्रतिदिन लाखो से अधिक खर्च कर रहे हैं। यह सारा खेल गुपचुप तरीके से चल रहा है और आयोग की नजर वहां तक नहीं पहुंच पा रही है। जानकारों के अनुसार बड़े दलों के अलावा कुछ अन्य दबंग प्रत्याशियों ने वार्डवार लोगों की सूची बना ली है। कहां किस व्यक्ति को कितना रुपया देना है,इसका रजिस्टर पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन चार व दो पहिया वाहनों की जांच तो कर रहा है,लेकिन वे साइकिल सवार से रुपयों का बैग भेज दे रहे हैं। एक दल ने तो अपने वर्ग के लोगों को पक्ष में वोट डालने के लिए रुपये तो दिये ही हैं,साथ ही उन लोगों को भी खुलकर मदद कर रहे है,जो दूसरे सम्प्रदाय के है और वह मतदान से विरत रहने की शर्त पर,बताते हैं कि इसके लिए प्रत्येक परिवार को एक हजार रुपये देने का लक्ष्य रखा गया है। यह खेल जनपद कि सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में चल रहा है। सुरक्षित सीट होने के नाते मंझनपुर नगर पालिका में यह खेल कुछ सुस्त जरूर चल रहा है। वही नगर निकाय में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ग्रामीणों को रिश्तेदारी व मरीजों के चिकित्सालय जाने के लिए तत्काल गाड़ी व नगदी उपलब्ध करवा रहे हैं। खाने.पीने की भी भरपूर व्यवस्था हो रही है। रात में पीने के बाद सुबह देने वालों को गाली भी मिल रही है वह इसलिए क्योंकि जल्दी नशा उतरने पर पिलाने वाले पर नकली देने का आरोप लग रहा है। यह सब व्यवस्था चैराहों व सार्वजनिक स्थानों की बजाय सूची में शामिल व्यक्तियों के घरों पर पहुंचाकर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आयोग ने नगर निकाय में अध्यक्ष पद हर प्रत्याशी के लिए बैनर.पोस्टर लगी दो गाडियों को चलाने की अनुमति दी है,लेकिन कई की बिना पोस्टर.बैनर की दो.दो दर्जन से अधिक गाडियां चल रही हैं। यदि पकड़ में आए तो बताते हैं कि रिश्तेदारी में जा रहा हूं। एक बागी प्रत्याशी ने एक ही रंग की कई लक्जरी गाड़ी मंगा रखी है और सभी क्षेत्र में घूम रही हैं। इसके अलावा मतदाताओं में अपने चुनाव चिह्न की लोकप्रियता के लिए भी हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं। कम लोकप्रिय चुनाव चिह्न वाले दबंग प्रत्याशी प्रतिष्ठित संस्थानों व व्यक्तियों को चुनाव चिह्न की वस्तु ही बतौर उपहार भेंट कर दे रहे हैं। यह सारा वितरण मतदाताओं पर पकड़ रखने वाले क्षेत्र के रसूखदार व्यक्तियों से करवाए जा रहे हैं। हालांकि आयोग ने सख्ती कर रखी है बावजूद इसके यह सब दिख तो उतना नहीं रहा है,लेकिन सब कुछ हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि रुपयों की खूब बरसात हो रही है और लोग भीग भी खूब रहे हैं।


सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का ललितपुर में स्वागत

No comments

Wednesday, December 28, 2022



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

अशोकनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ललितपुर पहुंचे थे पूर्व सांसद

ललितपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का ललितपुर आगमन हुआ। दरअसल वे मध्यप्रदेश के अशोक नगर में यादव महासभा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से ललितपुर आये। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्टेशन जाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत धर्मेंद्र यादव सपा कार्यालय में नेताओं कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। वहां सभी से मुलाकात कर संक्षेप में कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखी और कहा कि इस सरकार के आगे झुकना नहीं है। सभी को एकजुट होकर सभी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में जनता की सहायता करना है। आने वाले नगर निकाय चुनाव में सभी को मेहनत कर अपने प्रत्यशी को विजयी बनाना है। इसके साथ उन्होंने अगले वर्ष होने बाले मध्य प्रदेश के विधान सभा के चुनावों में भी समाजवादी पार्टी के उतरने के संकेत दिए और कहा कि ललितपुर चारों ओर से मध्यप्रदेश से घिरा है और ललितपुर वालों के संबंध आस पास के जिलों में बहुत अच्छे हैं। इसलिए ललितपुर वालों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी श्यामशुन्दर यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ज्योति लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, शत्रुघन यादव, महेंद्र यादव, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, रामप्रताप सिंह, गीता मिश्रा, शाकिर अली, नेपाल यादव, अंकित यादव नौहरखुर्द, अनिल अहिरवार, पंकज श्रीवास, राजकुमार यादव, प्रमोद यादव, विनोद रैकवार, आधार यादव, गिरधारी यादव, संतराम यादव, पूजा, शैलेन्द्र, मूरत यादव, तुलसीराम अहिरवार, नितेश राज, शेरसिंह, नरेन्द्र राजपूत, मूरत यादव, रामन सिंह, प्रमोद यादव, शाकिब अली, देवेन्द्र यादव सहित बहुसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बारा तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

No comments

Saturday, December 3, 2022



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा

बारा। प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को बारा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विक्रमादित्य सिंह व अन्य निवासीगण ग्राम भोडी तहसील बारा के द्वारा बांगला नहर प्रखण्ड द्वितीय जिसमें बवंधर रेगूलेटर से भोडी पम्प हाउस तक सफाई का कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने के साथ किनारे-किनारे सफाई कर किसानों की बगल की जमीन में बनी नाली में मिट्टी डाल रहे है तथा उसको पुनः साफ भी नहीं करा रहे है। शिकायतकर्ताओं के द्वारा नहर की बीच की सफाई न कराये जाने एवं नाली से मिट्टी न हटवायें जाने की शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई को स्थलीय निरीक्षण कर नहर की ठीक ढंग से सफाई कराये जाने तथा नाली की सफाई सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से शिकायतकर्ता रामकुमार पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम सेहुड़ा तहसील बारा के द्वारा चकमार्ग पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बारा को जांच कर प्रकरण को निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से गोपाल सिंह निवासी ग्राम जारी ब्लाक जसरा के द्वारा तालाब संख्या 826 खडईया का तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा कराये जाने और उसकी मिट्टी को बेचने की शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी जसरा को प्रकरण की जांच करने तथा जांच में शिकायत के सही पाये जाने पर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए है। इसी तरह से शिकायतकर्ता रोशनलाल निवासी लौंदकला के द्वारा उनकी भूमिधरी पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बारा को प्रकरण की जांच कर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता सरिता पत्नी प्रेमचन्द्र ग्राम ललई विकास खण्ड शंकरगढ़ के द्वारा शादी हो जाने के बाद मां गुलाबी देवी के नाम से बने हुए राशन कार्ड से नाम काटकर नया कार्ड बनाये जाने के लिए निवेदन किए जाने पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग की 83, पुलिस विभाग की 18, विकास विभाग की 28 तथा अन्य विभागों की 33 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एसपी यमुनापार सौरभ दिक्षित सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पानी संस्थान द्वारा आयोजित की गई ब्लाक स्तरीय कार्यशाला

No comments

Thursday, December 1, 2022



पानी  संस्थान (पीपुल्स एक्शन फॉर नेशनल इंटिग्रेशन) अयोध्या उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विकासखण्ड माल के सभागार में "महिलाओ द्वारा आजीविका एवं जीवन हेतु जल का लोकतंत्रिकरण परियोजना अंतर्गत एक विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण राकेश कुमार मिश्र एवम प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यप्रकाश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। पानी संस्थान के हेड ऑपरेशन देवदत्त सिंह ने पानी संस्थान का परिचय दिया, और पानी के बिना भविष्य में होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की श्री सिंह कहा की पूरे विश्व में उपलब्ध जल का केवल 4% ही हमारे देश के पास है और पूरे विश्व की लगभग 18% आबादी हमारे देश की है। हमारे देश में सबसे अधिक लगभग 80% पानी का प्रयोग कृषि कार्यों में होता है, 12% उद्योग धंधों में होता है और लगभग 6% हमारे घरों में होता है। लेकिन जब पानी बचाने की बात होती है तो सबसे पहले घरेलू जल को बचाना प्रारंभ करता है जो कुल जल के उपभोग का मात्र 6% केवल 1 किलो चावल के उत्पादन में 1800 लीटर पानी लगता है, 1 किलो चीनी पैदा करने में 2200 लीटर पानी का प्रयोग होता है अतः आवश्यक है की जहां सबसे अधिक पानी खर्च होता है वहां पर पानी बचाने की बात की जाए। माल विकासखंड का जल स्तर हर वर्ष लगभग 80 सेंटीमीटर नीचे जा रहा इसी वजह से इस परियोजना की शुरुवात जल केंद्रित की गई जिससे हम जल का लोकतांत्रिकरण कर सके जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके। परियोजना समन्वयक शिवानन्द शुक्ला ने परियोजना की रणनीति तथा उद्देश्य बताए और बताया की परियोजना जनपद के माल विकास खण्ड के 30 ग्राम पंचायतों में संचालित किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य शसक्त महिलाओं द्वारा जल हेतु दायित्वबोध के साथ निर्णय लेना,अपनी आजीविका में सुधार करना, सरकार की योजनाओ के द्वारा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना और  भू-जल  का लोकतांत्रिक नियोजन एवं प्रबंधन स्थानीय शासन प्रणाली  के साथ मिलकर सुनिश्चित करना हैं। श्री शुक्ल ने परियोजना अंतर्गत अभी तक किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया की परियोजना के अंतर्गत चयनित 30 ग्राम पंचायतों में 166 महिला संगठनों का गठन किया गया है जिससे 6106 आकांक्षी परिवार जुड़े हुवे हैं , सभी संगठनों को तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों यथा ग्राम प्रधान एवम वार्ड मेंबर को संगठन के प्रबंधन, पंचायती राज अधिनियम तथा जल केंद्रित ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा की भविष्य में जल एक बहुत बड़ा संकट होने वाला है अतः ऐसी परियोजनाएं हमारा सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करेंगे अतः उपस्थिति सभी लोग आज से ही खेतो में जल बचाना प्रारंभ कर दे तथा काम जल की लागत वाली फसलों का प्रयोग करें।ब्लॉक मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आकांक्षा कश्यप ने कार्यशाला को संबोधित करते हुवे कहा की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पानी संस्थान की परियोजना दोनो का लक्ष्य महिलाओं का सशक्तिकरण है अतः सभी लोग मिलकर कार्य करें जिससे हम अपने लक्ष्यों को जल्दी प्राप्त कर सके। पानी संस्थान द्वारा गठित महिला महासंघ की अध्यक्षा श्रीमती सरला गौतम ने गांव स्तर के संगठन से लेकर विकासखण्ड स्तरीय महिला महासंघ की अपनी यात्रा बताई और बताया की कैसे वह संगठन से जुड़ी महिलाओं के हक एवम अधिकारों की प्राप्ति के लिए विभिन्न स्तरों पर पैरवी कर रही हैं। 

कार्यशाला के अंत मे पानी संस्थान की ओर से परियोजना समन्वयक शिवानन्द शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी तथा ग्राम पंचायतों से आई हुई महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ममता, जूली, महिला महासंघ के सदस्य तथा पानी संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थति रहे।

पिक अप पेड़ से टकरा कर खाई में गिरी ,एक की मौत दो घायल

No comments

Wednesday, November 30, 2022



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज। क्षेत्र के मोबाइल टॉवरों में डीजल डालकर लौट रही एक पिक अप बेकाबू होकर पेड़ से टकरा कर खाई में कूद गई । जिससे उसमें सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनो घायलों को अस्पताल भेजा । एमपी के ग्वालियर जनपद के थाना हाजिरा क्षेत्र चारशेर निवासी सुमित सेंगर 35 पुत्र चंद्रपाल सिंह लालापुर क्षेत्र के मोबाइल टॉवरों पर पिकअप से जा जाकर डीजल की आपूर्ति किया करता था । रोज की तरह मंगलवार के दिन भी लालापुर क्षेत्र में डीजल लेकर टॉवरों में डीजल पहुंचा कर लौट रहा था । पिकअप चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र भोले सिंह निवासी भिंड से अचानक पिकअप बेकाबू हो गई और पेड़ से टकराने के बाद पिकअप खाई में कूद गई । जिससे वीरेंद्र व मोनू  भदौरिया बुरी तरह से घायल हो गए वही सुमित की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनो घायलों को अस्पताल भेजा है ।

हत्या का राज बच्ची कर रही बया,पुलिस बनी अनजान

No comments

Tuesday, November 29, 2022

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव में एक दलित की लड़की की हत्या कर रेलवे लाइन के किनारे गांव के ही दो युवको ने अंजलि 14 वर्ष को निर्मम हत्या करके फेंक दिया था,उस समय अंजलि की छोटी बहन शालनी उम्र 9 वर्ष साथ में थी,दबंगों ने जब अंजली का अपहरण कर रहे थे,उस समय शालिनी रो- रही थी। शालिनी को धमकाकर दबंगों ने भगा दिया। रोते बिलखते हुए शालिनी ने अपने घर आई और आप बीती परिजनों से बतायां शालिनी के पिता और मां अंजलि को खोजने के लिए चले गए और शालनी की खोज उसका भाई पहले से ही कर रहा था। 4 नवंबर के दिन शाम के समय जब अंजलि का कोई पता नहीं चला और सुबह रेलवे लाइन के किनारे अंजलि की लाश मिली तो,शालिनी से पूछताछ किया गया,तो शालिनी ने पूरा आपबीती बया की, इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पुलिस साक्ष्य ढूंढ रही हैं,जबकि अंजलि जहां पर पड़ी थीं,उस स्थान पर और कोई साक्ष्य नहीं था,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छोटी धाराओं में दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह जांच का विषय है की,इतना बड़ा जुल्म करते हुए दोषियों को क्यों बचाया जा रहा है। यदि गहनता से जांच पड़ताल हो जाय तो पुलिस के कारनामों की कलई उजागर हो सकता है।


आवास दिलाने के नाम पर प्रधान कर रहा धन उगाही,शिकायत

No comments



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सरकार द्वारा बुलडोजर लगाकर घर गिराए जाने के मामले का दुरुपयोग शुरू हो गया है,अब अवैध वसूली में लिप्त लेखपाल भी घर गिराने की धमकी देकर वसूली में लिप्त है,गजब तो तब हो गया जब ग्राम प्रधान भी लोगों के घर बुलडोजर लेकर पहुंच रहे हैं और उनके घर गिराने की धमकी दे रहे हैं। गरीबों के घर गिराने का दबाव बनाकर ग्राम प्रधान वसूली भी कर रहे हैं,ताजा मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के हब्बू नगर का सामने आया है,जहां पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत कर प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के हब्बू नगर गांव की रहने वाली दलित विधवा सुग्गी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार पासी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसे सरकार की ओर से सरकारी आवास मंजूर हुआ है,बैंक से रकम निकालने के बाद ग्राम प्रधान जग्गू गुप्ता ने बैंक के बाहर 20 हजार रुपए जबरिया छीन लिया है, अपनी जमीन पर वह मकान बना रही है,लेकिन गांव के प्रधान और कड़ा धाम पुलिस मिलकर उसके सरकारी आवास को नहीं बनने दे रहे हैं,अत्याचार करते हुए कड़ाधाम पुलिस प्रधान और बच्छन घोसियाना महिला के निमार्णाधीन मकान पर पहुंच गए और राजगीर को जबरिया पकड़ कर थाने ले गए,जिससे निर्माण बंद हो गया, पुलिस ने रात में राजगीर को छोड़ दिया, पीडिता का आरोप है कि आवास निर्माण की रकम निकालने के बाद प्रधान ने जबरदस्ती 20 हजार रुपए छीन लिया और अब वह और रुपया मांग रहे है न देने पर जबरिया प्रधान उत्पीड़ित कर रहा है। महिला का आरोप है कि पुलिस का साथ ग्राम प्रधान और बच्छन दे रहे हैं, एसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि इसी तरह मेरी बहन श्रीमती पत्नी रत्तू पासी निवासी हब्बू नगर को भी सरकार की ओर से सरकारी कॉलोनी मंजूर हुई है,पैसा बैंक खाते में आ गया है,बहन श्रीमती जब बैंक से पैसा निकालने गयी थी,तो ग्राम प्रधान जग्गू ने उससे बैंक के बाहर अधिकारियों को घूस देने के नाम पर बीस हजार रुपए जबरिया छीन लिया,श्रीमती कॉलोनी का निर्माण करा रही है,लेकिन ग्राम प्रधान जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गया और कालोनी को पलटवाने की धमकी देकर,अधिकारियों को देने के नाम पर ग्राम प्रधान जग्गू और रकम की मांग करने लगा,बड़े समझाने बुझाने के बाद 1000 रुपया लेकर के प्रधान वापस लौटा,ग्राम प्रधान लगातार उत्पीड़न आतंकित कर रहा है। बैंक से पैसा निकालने में 20 हजार रुपए महिला और बीस हजार रुपए उसकी बहन से जबरिया छिनैती कर ली है,शिकायती पत्र के मुताबिक आवास का निर्माण करने पर सार्वजनिक तरीके से खुलेआम ग्राम प्रधान जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज मारपीट कर अपमानित कर रहा है,थाना पुलिस का बच्छन सहयोग कर रहा है,हद तो तब हो गई जब राजगीर को पकड़ने में थाना पुलिस के साथ बच्छन भी गया था, पीडिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। 


आरोपो की पुष्टि होने के बाद भी नहीं हुई कोटेदार पर कार्रवाई

No comments

 


राकेश केसरी

राशन न देना घटतौली की,ग्रामीणों ने डेढ़ महीने पहले डीएम से की थी शिकायत 

कौशाम्बी। पूर्ति निरीक्षकों के भी कारनामे बेहद निराले हैं शिकायतों की पुष्टि होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है,आला अफसरों का भी उन्हें तनिक भय नहीं है लगातार घटतौली कालाबाजारी और गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदारों को संरक्षण देकर पूर्ति कार्यालय वसूली में मस्त हैं,जिससे गरीब कमजोर मजलूम कार्ड धारकों को सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  ताजा मामला नेवादा विकासखंड के किनार ग्राम पंचायत के कोटेदार का है।  जानकारी के मुताबिक बीते 15 अक्टूबर को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कोटेदार के कारनामे का खुलासा किया था,जिस पर डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक चायल को जांच सौंपी गई, 16 अक्टूबर को पूर्ति निरीक्षक जांच करने गांव पहुंची,जहां तमाम ग्रामीणों ने बताया कि राशन देने में घटतौली की जाती है,कार्ड में निश्चित यूनिट से कम करके राशन दिया जाता है,इतना ही नहीं 3 माह के राशन वितरण में 1 माह का राशन गरीबों का गायब कर दिया जाता है और यह कहा जाता है कि सरकार से राशन नहीं मिला है,शिकायत की जांच करने के बाद पूर्ति निरीक्षक वापस लौट आई और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई होगी। कोटेदार को जिला पूर्ति कार्यालय ने 21 अक्टूबर को नोटिस जारी किया नोटिस मिलते ही कोटेदार पूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाने लगा,उसके बाद कहां झोल हो गया कि नोटिस जारी करने के बाद आरोपी कोटेदार पर कार्यवाही करने को पूर्ति विभाग भूल गया,उसका कोटा निलंबित नहीं किया गया अभी तक कोटेदार पर मुकदमा नही दर्ज कराया गया,जिससे कोटेदार राशन का उठान कर रहा है और ग्रामीणों के साथ घटतौली और उनके राशन का गबन बराबर कर रहा है। सूत्रों की माने तो किनार कोटेदार को राहत देने के नाम पर मैडम ने मोटी रकम लेकर समझौता कर लिया है,इसके पहले भी मैडम पर कोटेदारों से वसूली का कई बार आरोप लग चुका है। अवैध वसूली के चलते कालाबाजारी घटतौली में लिप्त कोटेदार पर डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सकी है,इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो,उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और मामले को संज्ञान लेकर कोटेदार पर कार्यवाही करेंगे। 

दलित किशोरी को युवक ने बनाया हवस का शिकार,कराया गर्भपात,शिकायत

No comments



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र एक गांव की दलित किशोरी को युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया,इसके बाद गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया। परिजनो के दबाव बनाने के बाद युवक का चाचा दोनों के बीच सुलह समझौता का कागज लिख कर झांसा देते हुए युवती का गर्भपात करा दिया,इसके बाद चाचा व भतीजे ने शादी करने से इनकार कर दिया,किशोरी द्वारा पुलिस में शिकायत पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे किशोरी काफी परेशान है। सैनी क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी को कोखराज थाना क्षेत्र के अन्दावॉं गांव के रहने वाला पंडित विरादरी का युवक किशोरी की सुंदरता पर मोहित हो गया,किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाता रहा,इससे किशोरी गर्भवती हो गई,गर्भधारण की जानकारी जब युवक को हुई तो बेबस हो गया,इसके बाद युवती को अपने झांसे में लेकर शादी करने का वादा कर दिया,इसके बाद अपने चाचा के पास ले जाकर सुलह समझौता पत्र लिख दिया,पत्र के बाद चाचा भतीजे ने किशोरी को अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया,गर्भपात होने के बाद एक माह बीत जाने के उपरांत किशोरी ने चाचा भतीजे पर सुलह समझौता के आधार पर शादी करने का दबाव बनाया तो,दोनों ने दलित किशोरी को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देते हुए खदेड़ लिया, युवती के शोर मचाने पर लोगों ने बीच-बचाव कर युवती की जान बचाई। किशोरी ने क्षेत्राधिकारी सिराथू को शिकायती पत्र देकर चाचा भतीजे के खिलाफ दलित उत्पीड़न व दुष्कर्म तथा गर्भपात कराने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग किया है। किशोरी द्वारा पुलिस में शिकायत पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे किशोरी काफी परेशान है।

 

भरभरा कर गिरी मकान की छत,मजदूर की दबकर मांैत,पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल

No comments




राकेश केसरी

मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के बजाय घटनास्थल से फरार हुआ मकान मालिक

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर में एक जर्जर मकान की छत तोड़ते वक्त पूरी छत भरभरा कर गिर पड़ी,जिससे मकान तोड़ रहा मजदूर मकान के मलबे में दब गया,पूरी रात मजदूर मलबे में दबा रहा,जिससे तड़प तड़प कर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि घटनास्थल पर मौजूद मकान मालिक मलवा गिरते ही मौके से फरार हो गया। मजदूर के घर वापस न पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे,लेकिन कहीं नहीं पता चला,दूसरे दिन मंगलवार सुबह को जब ग्रामीणों के साथ परिजनों ने मलबे में देखा तो मजदूर दबा था,हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया,घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया। जानकारी के मुताबिक ललिता देवी मंदिर मीरापुर प्रयागराज के रहने वाले निरंजन सरोज 30 वर्ष पुत्र रामसुरेमन विगत कई वर्षों से अपने ननिहाल गुलामीपुर मे अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। गुलामीपुर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद प्रजापति घर की जर्जर छत तोड़ने के लिए सोमवार को निरंजन को अपने घर ले गए,जर्जर छत की दीवार में दरार थी,दीवार तोड़ने को जैसे ही निरंजन आगे गया,पूरी छत भरभरा कर नीचे गिर गई और निरंजन उसी छत के मलवे मे दब गया,मलवे में दबे मजदूर को निकालने के बजाय हादसा देखकर मकान मालिक मौके से फरार हो गया,पूरी रात मलबे के नीचे मजदूर दबा रहा छत के मलवे के नीचे दबे रहने की वजह से निरंजन की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर के वापस घर ना पहुंचने पर परिजन उसे खोजते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला,मंगलवार की सुबह जब मलबे में देखा गया तो मजदूर दबा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और लिखा पढ़ी करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के बाद प्रकरण की जांच में जुट गई है। 

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय विश्व स्तरीय अद्वितीय महानतम शैक्षिक योजना : आदर्श कुमार पाण्डेय

No comments



संजय धर द्विवेदी

1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति, निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा।

लालापुर, प्रयागराज । 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन की देवीपाटन मण्डल की बैठक में मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय ने इस निर्माणाधीन पीडब्लयूएस शिक्षालय को विश्व स्तरीय अद्वितीय महानतम शैक्षिक योजना बताया है। जानकारी के अनुसार जनपद गोंडा के मनकापुर तहसील अंतर्गत बाबा करोहानाथ धाम के मछली बाजार में पीडब्ल्यूएस मण्डल कार्यालय के उद्घाटन के साथ भव्य बैठक का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय, महासचिव व सदस्यता प्रभारी रवि प्रकाश तिवारी, सदस्य अरविंद पाण्डेय व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार पाण्डेय आदि द्वारा पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) का भव्य सम्मान किया गया। आर के पाण्डेय ने संस्था से जुड़े साथियों व जन मानस को सम्बोधित करते हुए संगठन व इसके शिक्षालय महाअभियान की कार्य योजना को विस्तार से बताकर लोगों को इससे जुड़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आदर्श कुमार पाण्डेय को मण्डल अध्यक्ष व रवि प्रकाश तिवारी को महासचिव व सदस्यता प्रभारी का मनोनयन पत्र, आई कार्ड, सर्टिफिकेट, अंग वस्त्र व पत्रिका देकर सम्मानित किया जबकि संस्था से जुड़े अरविंद पाण्डेय आदि को सदस्यता प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय व महासचिव एवं सदस्यता प्रभारी रवि प्रकाश मिश्र ने उपस्थिति जन समूह को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़ने हेतु प्रेरित करने के साथ मण्डल टीम की कार्य योजना को विस्तार से बताया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय द्वारा लगभग एक हजार लोगों को भोजन प्रसाद कराया गया।

हर्षोल्लास से मनाई संस्थापक प्रबन्धक की 38 पुण्य तिथि

No comments

  


संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज आज दिनांक 29 नवम्बर 2022  को विगत वर्षों के भाँति इस वर्ष संस्थापक प्रबन्धक स्वर्गीय यज्ञ नारायण पाण्डेय जी की पुण्यतिथि मनायी गई। उक्त अवसर पर "श्री रामचरित मानस" का अखण्ड पारायण किया गया। हवनादि के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्थापक प्रबन्धक जी की मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इन्द्रनाथ मिश्र ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सुरेश त्रिपाठी , सदस्य विधान परिषद ने  स्वर्गीय प्रबंधक जी को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा की आज मुझे एक युग पुरुष की श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा अनुदानित शिक्षणकक्ष का उद्घाटन भी किया। साथ ही साथ एक नये कक्ष के निर्माण के लिए अनुदान की घोषणा भी की। पूर्व प्रधानाचार्य श्री मथुरा प्रसाद मिश्र ने स्वर्गीय प्रबन्धक जी के अतीत , त्याग एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अतुलनीय कार्योँ पर शाब्दिक वृत्तचित्र प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में "भक्त प्रहलाद " की प्रस्तुति बहुत ही रोचक एवं सुन्दर रही। सभा को संस्था के प्रबन्धक श्रीकरुणा निधान पाण्डेय, उपप्रबंधक श्रीसुर्य निधान पाण्डेय,  पूर्व प्रधानाचार्य श्री माताबदल मिश्र, श्री आनन्द शुक्ल,श्री रामानंद तिवारी पाण्डर, शिक्षक नीलेशराय, पूर्व शिक्षक श्री नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, विनोद मिश्र प्रवक्ता गांधी शान्ति निकेतन कालेज गौहनियां आदि ने किया। अन्त मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीसुभाष चन्द्र पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों,अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन संस्कृति प्रवक्ता विकास पाण्डेय ने किया। सभा में पूर्व शिक्षक श्रीवीरेन्द्र मिश्र,लोहगरा प्रबंधक  श्री अमर नाथ द्विवेदी श्री विवेक शुक्ल प्रबन्धक मां शिवकुमारी इण्टर कालेज, समाजवादी नेता एवं बड़ेबाबू श्रीअर्जुन तिवारी , श्रीचन्द्र निधान पाण्डेय,  श्री अनीय शंकर द्विवेदी श्री रमाशंकर तिवारी,श्री दीपक शुक्ल, श्रीसुरेन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान श्री शंकरलाल पाण्डेय, क्षेत्र के तमाम अभिभावकगण, छात्रा-छात्राऐं उपस्थित रहे।

पुलिस ने वांछित चल रहा लुटेरे को किया गिरफ्तार

No comments

Monday, November 28, 2022



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना सफीपुर पुलिस द्वारा लूट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सफीपुर अवनीश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना सफीपुर पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र पासी (45) पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम ताजपुर थाना आसीवन जनपद उन्नाव जो वर्ष 2017 से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध धारा 83 सीआऱपीसी के तहत कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है, जिसको मुखबिर खास की सूचना पर भैंसहरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मन में विश्वास हो तो कभी भी जीवन में नही होगें असफल

No comments




राकेश केसरी

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भक्ति के सागर में झूमें श्रद्धालु 

कौशाम्बी। मुख्यालय में चैधरी बैजनाथ नगर में एक निजी गेस्ट हाउस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को पं0 अखिलेश जी महराज ने आरती पूजन कर मद्भागवत कथा के कपिल अवतार एवं धु्रव चरित्र की कथा का श्रद्धालुओं को श्रवण कराया। बतां दे कि मुख्यालय में सोमवार को मद्भागवत कथा का दूसरे दिन पं० अखिलेश जी महराज ने यजमान विट्टन देवी एवं शारदा प्रसाद गुप्ता भुर्जी एवं कथा सुनने आये श्रद्धालु को पूजन आरती कराते हुए कथा के पाठ प्रारम्भ किया। कथावाचक महराज ने कहा कि परमात्मा की भक्ति में उम्र का कोई प्रावधान नहीं है। भक्ति में सामर्थ्य और विश्वास होना चाहिए। भावपूर्ण भक्ति से ही परमात्मा प्रसन्न होते हैं। धु्रव चरित्र की कथा सुनाई। कपिल अवतार, धुव्र चरित्र, सृष्टि की रचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य जीवन आदमी को बार-बार नहीं मिलता है, इसलिए इस कलयुग में दया, धर्म, भगवान के स्मरण से ही सारी योनियों को पार करता है। उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने पांचवा अवतार कपिल मुनि के रूप में लिया। इनके पिता का नाम महर्षि कर्दम व माता का नाम देवहूति था। शरशय्या पर पड़े हुए भीष्म पितामह के शरीर त्याग के समय वेदज्ञ व्यास आदि ऋषियों के साथ भगवान श्री कपिल मुनि जी भी वहां उपस्थित थे। भगवान कपिल मुनि जी सांख्य दर्शन के प्रवर्तक हैं। श्री गुरू भगवान कपिल महामुनि जी भागवत धर्म के प्रमुख बारह आचार्यों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि, किसी भी काम को करने के लिए मन में विश्वास होना चाहिए तो कभी भी जीवन में असफल नहीं होंगे। जीवन को सफल बनाने के लिए कथा श्रवण करने से जन्मों का पाप कट जाता है। इस मौके पर ज्ञान चन्द्र गुप्ता भुर्जी, आशीष केशरवानी बच्चा, रोहित गुप्ता, महक, पंखुड़ी, संजीव केशरवानी, दीपक जायसवाल, बबलू सराफा, सुनीता कुमारी, ज्ञान देवी, जूली, रानू देवी  सहित सैकड़ों की संख्या में श्रदालुओं मौजूद रहें।


रक्तदान करना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है : दीपक राठौर

No comments



ललितपुर। जय अंबे रक्तदान समिति की तरफ से नीरज सोनी की 11 वर्षीय भतीजी प्रतिज्ञा सोनी जो कि रक्त की कमी से जूझ रही थी, जिन्हें चिकित्सक ने तत्काल बी पॉजिटिव ताजे ब्लड के लिए कहा। परिजन का ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हो रहा था, जिससे कि मरीज के परिजन काफी परेशान हो रहे थे। इसी बीच समिति के सदस्य को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही इस बच्ची के लिए बी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था कराई। इसी बीच जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सेवक संघ जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ से देवेंद्र श्रीवास से संपर्क हुआ और उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक आकर इस बच्ची के लिए अपना बहुमूल्य बी पॉजिटिव ब्लड रक्तदान किया। बच्ची के परिजनों ने देवेंद्र श्रीवास और पूरी जय अंबे रक्तदान समिति का आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों की वजह से ही मानवता जिंदा है। इस दुनिया का सबसे बडा़ पुण्य कार्य है रक्तदान करना। देवेंद्र श्रीवास द्वारा रक्तदान करते समय जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर, सलमान एसबी, चन्दन सिंह अहिरवार, साहिल मेहरोलिया, कन्हैया लाल रजक, दीपक कुशवाहा, राकेश यादव, अतुल कुमार, राजेंद्र कुमार नीरज सोनी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ ने मिलकर चला रहा टीकाकरण जागरूकता अभियान

No comments


टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों के हर सवाल का जवाब देकर शंका का किया समाधान

ललितपुर। स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ ने मिलकर टीकाकरण के बारे में लोगों में व्याप्त गलतफहमियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने सामुदायिक बैठकों का सहारा लिया है। इस दौरान यूनिसेफ द्वारा विभिन्न गांवों व शहर के मोहल्लों में सामुदायिक बैठक कर बच्चों के टीकाकरण को जरूरी बताया। स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के प्रतिनिधियों ने टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों के हर सवाल का जवाब देकर शंका का समाधान किया, साथ ही टीकाकरण के फायदे भी गिनाए। इस दौरान आम लोगों ने टीकाकरण के पक्ष में सहमति जताई एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी ली। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान ने बताया कि ब्लाक के गांव में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में सामुदायिक बैठक हुई। इसमें नियमित टीकाकरण में सहयोग न करने वाले वैक्सीन एवॉइडस बिहेवियर (वैब) परिवारों के बच्चों का टीकाकरण कराने का प्रयास किया गया। जखौरा ब्लॉक गांव टोरिया में सामुदायिक बैठक के दौरान रीजनल कॉर्डिनेटर यूनिसेफ गणेश पाण्डेय ने बताया कि यह टीकाकरण क्षयरोग, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस इन्फ्लुएन्जा टाइप बी (हिब इफेक्शन), निमोनिया, दस्त, खसरा, रुबेला और दिमागी बुखार जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण न कराने पर बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। यूनिसेफ जिला मोबिलाइजेशन सन्मव्यक अर्पिता गुप्ता  ने उम्र के अनुसार बच्चो का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण सप्ताह में दो दिन हर बुधवार और शनिवार को किया जाता है। ग्रामीण सत्र स्थलों पर गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण न कराने पर बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं व इन बीमारियों का इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो जाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए अभी जनपद में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विशेष कार्यक्रम चलाने का मकसद जनपद शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। बिरधा ब्लॉक जाखलौन, बंट, उत्तमधाना, जखौरा ब्लॉक के लखनपुरा, ननौरा, नगवास, टोरिया महरौनी के बी.बी.सिंह, सैदपुर, गड़ोली, पिसनारी, कसाई मंडी, गोविंद नगर में यूनिसेफ के ब्लॉक मोबिलाइजेशन समन्वयक कौसर अली, रामकिशोर, विजयकांत, अब्दुल समी द्वारा सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को सही समय पर सभी को टीके लगवाने के लिए जागरूक किया। शिक्षक बृज बिहारी ने ग्राम गडोली, महरोनी में एवं डा.ए.के सिंह, बी.बी.सिंह व जखौरा ब्लॉक के ग्राम टोरिया के प्रधान ने टीकाकरण की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ग्राम प्रधान, कोटेदार, ग्राम सहायक, शिक्षा मित्र एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं मेलाधिकारी ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गंगा पूजन

No comments



संजय धर द्विवेदी

 लालापुर प्रयागराज।  पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर सोमवार को माघ मेला 2022-23 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान, बाघम्बरी मठ के महंत बलबीर गिरी महाराज तथा धर्माचार्यों एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया और मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा। गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा तथा मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मेला श्री आदित्य प्रसाद शुक्ल, एसडीएम मेला संत कुमार एवं आशुतोष कुमार राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण, तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'