देश

national

हर्षोल्लास से मनाई संस्थापक प्रबन्धक की 38 पुण्य तिथि

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta

  


संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज आज दिनांक 29 नवम्बर 2022  को विगत वर्षों के भाँति इस वर्ष संस्थापक प्रबन्धक स्वर्गीय यज्ञ नारायण पाण्डेय जी की पुण्यतिथि मनायी गई। उक्त अवसर पर "श्री रामचरित मानस" का अखण्ड पारायण किया गया। हवनादि के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्थापक प्रबन्धक जी की मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इन्द्रनाथ मिश्र ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सुरेश त्रिपाठी , सदस्य विधान परिषद ने  स्वर्गीय प्रबंधक जी को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा की आज मुझे एक युग पुरुष की श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा अनुदानित शिक्षणकक्ष का उद्घाटन भी किया। साथ ही साथ एक नये कक्ष के निर्माण के लिए अनुदान की घोषणा भी की। पूर्व प्रधानाचार्य श्री मथुरा प्रसाद मिश्र ने स्वर्गीय प्रबन्धक जी के अतीत , त्याग एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अतुलनीय कार्योँ पर शाब्दिक वृत्तचित्र प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में "भक्त प्रहलाद " की प्रस्तुति बहुत ही रोचक एवं सुन्दर रही। सभा को संस्था के प्रबन्धक श्रीकरुणा निधान पाण्डेय, उपप्रबंधक श्रीसुर्य निधान पाण्डेय,  पूर्व प्रधानाचार्य श्री माताबदल मिश्र, श्री आनन्द शुक्ल,श्री रामानंद तिवारी पाण्डर, शिक्षक नीलेशराय, पूर्व शिक्षक श्री नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, विनोद मिश्र प्रवक्ता गांधी शान्ति निकेतन कालेज गौहनियां आदि ने किया। अन्त मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीसुभाष चन्द्र पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों,अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन संस्कृति प्रवक्ता विकास पाण्डेय ने किया। सभा में पूर्व शिक्षक श्रीवीरेन्द्र मिश्र,लोहगरा प्रबंधक  श्री अमर नाथ द्विवेदी श्री विवेक शुक्ल प्रबन्धक मां शिवकुमारी इण्टर कालेज, समाजवादी नेता एवं बड़ेबाबू श्रीअर्जुन तिवारी , श्रीचन्द्र निधान पाण्डेय,  श्री अनीय शंकर द्विवेदी श्री रमाशंकर तिवारी,श्री दीपक शुक्ल, श्रीसुरेन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान श्री शंकरलाल पाण्डेय, क्षेत्र के तमाम अभिभावकगण, छात्रा-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'