देश

national

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय विश्व स्तरीय अद्वितीय महानतम शैक्षिक योजना : आदर्श कुमार पाण्डेय

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति, निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा।

लालापुर, प्रयागराज । 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन की देवीपाटन मण्डल की बैठक में मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय ने इस निर्माणाधीन पीडब्लयूएस शिक्षालय को विश्व स्तरीय अद्वितीय महानतम शैक्षिक योजना बताया है। जानकारी के अनुसार जनपद गोंडा के मनकापुर तहसील अंतर्गत बाबा करोहानाथ धाम के मछली बाजार में पीडब्ल्यूएस मण्डल कार्यालय के उद्घाटन के साथ भव्य बैठक का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय, महासचिव व सदस्यता प्रभारी रवि प्रकाश तिवारी, सदस्य अरविंद पाण्डेय व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार पाण्डेय आदि द्वारा पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) का भव्य सम्मान किया गया। आर के पाण्डेय ने संस्था से जुड़े साथियों व जन मानस को सम्बोधित करते हुए संगठन व इसके शिक्षालय महाअभियान की कार्य योजना को विस्तार से बताकर लोगों को इससे जुड़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आदर्श कुमार पाण्डेय को मण्डल अध्यक्ष व रवि प्रकाश तिवारी को महासचिव व सदस्यता प्रभारी का मनोनयन पत्र, आई कार्ड, सर्टिफिकेट, अंग वस्त्र व पत्रिका देकर सम्मानित किया जबकि संस्था से जुड़े अरविंद पाण्डेय आदि को सदस्यता प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय व महासचिव एवं सदस्यता प्रभारी रवि प्रकाश मिश्र ने उपस्थिति जन समूह को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़ने हेतु प्रेरित करने के साथ मण्डल टीम की कार्य योजना को विस्तार से बताया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय द्वारा लगभग एक हजार लोगों को भोजन प्रसाद कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'