देश

national

बुरहानपुर के नेपानगर में वन विभाग चौकी से अतिक्रमणकारियों ने लूटी 12 बंदूके_

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



बुरहानुपर। नेपानगर के बाकड़ी गांव स्थित वन विभाग चौकी से चौकीदार से मारपीट कर अतिक्रमणकारियों ने 12 बंदूकें लूट ली बुरहानपुर कलेक्टर भव्य मित्तल और एसपी राहुल लोढ़ा थोड़ी देर पहले बाकड़ी गांव पहुंचे हैं पुलिस और वन विभाग अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। वन विभाग ने कल ही प्रदेश के कई जिलों से करीब 700 से ज्यादा सशस्त्र वन कर्मियों को नेपानगर बुलाया है, जिससे अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा जा सके। लूटी गईं बंदूकें थ्री नाट थ्री बताई गई हैं विभागीय सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में संभागायुक्त आईजी और डीआईजी भी भाकरी गांव पहुंच रहे हैं। चौकीदार भोला ने बताया कि सोमवार रात में बदमाश आए थे और मेरे साथ मारपीट कर बंदूकें ले गए। चौकीदार बताया कि वन चौकी प्रभारी और स्टाफ यहां दो महीने से नहीं आया है इस दौरान वो अकेला ही यहां रह रहा था मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस ने देखा कि शस्त्रागार का ताला नहीं टूटा था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'