राकेश केसरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव में एक दलित की लड़की की हत्या कर रेलवे लाइन के किनारे गांव के ही दो युवको ने अंजलि 14 वर्ष को निर्मम हत्या करके फेंक दिया था,उस समय अंजलि की छोटी बहन शालनी उम्र 9 वर्ष साथ में थी,दबंगों ने जब अंजली का अपहरण कर रहे थे,उस समय शालिनी रो- रही थी। शालिनी को धमकाकर दबंगों ने भगा दिया। रोते बिलखते हुए शालिनी ने अपने घर आई और आप बीती परिजनों से बतायां शालिनी के पिता और मां अंजलि को खोजने के लिए चले गए और शालनी की खोज उसका भाई पहले से ही कर रहा था। 4 नवंबर के दिन शाम के समय जब अंजलि का कोई पता नहीं चला और सुबह रेलवे लाइन के किनारे अंजलि की लाश मिली तो,शालिनी से पूछताछ किया गया,तो शालिनी ने पूरा आपबीती बया की, इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पुलिस साक्ष्य ढूंढ रही हैं,जबकि अंजलि जहां पर पड़ी थीं,उस स्थान पर और कोई साक्ष्य नहीं था,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छोटी धाराओं में दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह जांच का विषय है की,इतना बड़ा जुल्म करते हुए दोषियों को क्यों बचाया जा रहा है। यदि गहनता से जांच पड़ताल हो जाय तो पुलिस के कारनामों की कलई उजागर हो सकता है।