राकेश केसरी
कौशाम्बी। सरकार द्वारा बुलडोजर लगाकर घर गिराए जाने के मामले का दुरुपयोग शुरू हो गया है,अब अवैध वसूली में लिप्त लेखपाल भी घर गिराने की धमकी देकर वसूली में लिप्त है,गजब तो तब हो गया जब ग्राम प्रधान भी लोगों के घर बुलडोजर लेकर पहुंच रहे हैं और उनके घर गिराने की धमकी दे रहे हैं। गरीबों के घर गिराने का दबाव बनाकर ग्राम प्रधान वसूली भी कर रहे हैं,ताजा मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के हब्बू नगर का सामने आया है,जहां पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत कर प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के हब्बू नगर गांव की रहने वाली दलित विधवा सुग्गी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार पासी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसे सरकार की ओर से सरकारी आवास मंजूर हुआ है,बैंक से रकम निकालने के बाद ग्राम प्रधान जग्गू गुप्ता ने बैंक के बाहर 20 हजार रुपए जबरिया छीन लिया है, अपनी जमीन पर वह मकान बना रही है,लेकिन गांव के प्रधान और कड़ा धाम पुलिस मिलकर उसके सरकारी आवास को नहीं बनने दे रहे हैं,अत्याचार करते हुए कड़ाधाम पुलिस प्रधान और बच्छन घोसियाना महिला के निमार्णाधीन मकान पर पहुंच गए और राजगीर को जबरिया पकड़ कर थाने ले गए,जिससे निर्माण बंद हो गया, पुलिस ने रात में राजगीर को छोड़ दिया, पीडिता का आरोप है कि आवास निर्माण की रकम निकालने के बाद प्रधान ने जबरदस्ती 20 हजार रुपए छीन लिया और अब वह और रुपया मांग रहे है न देने पर जबरिया प्रधान उत्पीड़ित कर रहा है। महिला का आरोप है कि पुलिस का साथ ग्राम प्रधान और बच्छन दे रहे हैं, एसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि इसी तरह मेरी बहन श्रीमती पत्नी रत्तू पासी निवासी हब्बू नगर को भी सरकार की ओर से सरकारी कॉलोनी मंजूर हुई है,पैसा बैंक खाते में आ गया है,बहन श्रीमती जब बैंक से पैसा निकालने गयी थी,तो ग्राम प्रधान जग्गू ने उससे बैंक के बाहर अधिकारियों को घूस देने के नाम पर बीस हजार रुपए जबरिया छीन लिया,श्रीमती कॉलोनी का निर्माण करा रही है,लेकिन ग्राम प्रधान जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गया और कालोनी को पलटवाने की धमकी देकर,अधिकारियों को देने के नाम पर ग्राम प्रधान जग्गू और रकम की मांग करने लगा,बड़े समझाने बुझाने के बाद 1000 रुपया लेकर के प्रधान वापस लौटा,ग्राम प्रधान लगातार उत्पीड़न आतंकित कर रहा है। बैंक से पैसा निकालने में 20 हजार रुपए महिला और बीस हजार रुपए उसकी बहन से जबरिया छिनैती कर ली है,शिकायती पत्र के मुताबिक आवास का निर्माण करने पर सार्वजनिक तरीके से खुलेआम ग्राम प्रधान जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज मारपीट कर अपमानित कर रहा है,थाना पुलिस का बच्छन सहयोग कर रहा है,हद तो तब हो गई जब राजगीर को पकड़ने में थाना पुलिस के साथ बच्छन भी गया था, पीडिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई है।