देश

national

आरोपो की पुष्टि होने के बाद भी नहीं हुई कोटेदार पर कार्रवाई

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

राशन न देना घटतौली की,ग्रामीणों ने डेढ़ महीने पहले डीएम से की थी शिकायत 

कौशाम्बी। पूर्ति निरीक्षकों के भी कारनामे बेहद निराले हैं शिकायतों की पुष्टि होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है,आला अफसरों का भी उन्हें तनिक भय नहीं है लगातार घटतौली कालाबाजारी और गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदारों को संरक्षण देकर पूर्ति कार्यालय वसूली में मस्त हैं,जिससे गरीब कमजोर मजलूम कार्ड धारकों को सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  ताजा मामला नेवादा विकासखंड के किनार ग्राम पंचायत के कोटेदार का है।  जानकारी के मुताबिक बीते 15 अक्टूबर को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कोटेदार के कारनामे का खुलासा किया था,जिस पर डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक चायल को जांच सौंपी गई, 16 अक्टूबर को पूर्ति निरीक्षक जांच करने गांव पहुंची,जहां तमाम ग्रामीणों ने बताया कि राशन देने में घटतौली की जाती है,कार्ड में निश्चित यूनिट से कम करके राशन दिया जाता है,इतना ही नहीं 3 माह के राशन वितरण में 1 माह का राशन गरीबों का गायब कर दिया जाता है और यह कहा जाता है कि सरकार से राशन नहीं मिला है,शिकायत की जांच करने के बाद पूर्ति निरीक्षक वापस लौट आई और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई होगी। कोटेदार को जिला पूर्ति कार्यालय ने 21 अक्टूबर को नोटिस जारी किया नोटिस मिलते ही कोटेदार पूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाने लगा,उसके बाद कहां झोल हो गया कि नोटिस जारी करने के बाद आरोपी कोटेदार पर कार्यवाही करने को पूर्ति विभाग भूल गया,उसका कोटा निलंबित नहीं किया गया अभी तक कोटेदार पर मुकदमा नही दर्ज कराया गया,जिससे कोटेदार राशन का उठान कर रहा है और ग्रामीणों के साथ घटतौली और उनके राशन का गबन बराबर कर रहा है। सूत्रों की माने तो किनार कोटेदार को राहत देने के नाम पर मैडम ने मोटी रकम लेकर समझौता कर लिया है,इसके पहले भी मैडम पर कोटेदारों से वसूली का कई बार आरोप लग चुका है। अवैध वसूली के चलते कालाबाजारी घटतौली में लिप्त कोटेदार पर डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सकी है,इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो,उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और मामले को संज्ञान लेकर कोटेदार पर कार्यवाही करेंगे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'